Biometric Fingerprint Scanner for Mobile - Digiforum Space

Biometric Fingerprint Scanner for Mobile
Biometric Fingerprint Scanner for Mobile : भारत में जब से आधार कार्ड अनिवार्य हो गया eKYC और Aadhar banking के काम सरल और आसान हो गए है। बैंक ग्राहक देश किसी भी कोने से AEPS के माध्यम से नगद निकाशी (Cash Withdrawal) तथा Balance Inquiry Transaction कर सकते है। क्योंकि अब प्रत्येक दुकान पर आधार बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। इसी वजह से India में Biometric Fingerprint Scanner Device की मांग बढ़ गई है। इस प्रकार के Fingerprint Device को PC/Laptop या Mobile Phones पर भी चला सकते है। इन उपकरणों को Mobile के साथ उपयोग करने के लिए RD Service Software की आवश्यकता होती है। इस पोस्ट में हमने Best Fingerprint Scanner Devices की list बनाई हैं।
इस आर्टिकल आप जानेंगे की कौन कौन सी ऐसे Biometric Fingerprint Scanner Device है, जिनका इस्तेमाल आप Mobile में कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Fingerprint Scanner devices supported by RNFI/Relipay
What is Aadhar Card?
Aadhar Card : वैसे देखा जाए तो आपको आधार कार्ड के बारे में बाताने जरुरत नहीं है। आधार कार्ड एक परिचय पत्र हैं जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नाम से जाना जाता हैं। हमारे देश में भिन्न-भिन्न पहचान पत्र का उपयोग किया जाता हैं जिसके कारण कई तरह की समस्या उत्पन्न होती हैं जैसे ड्राइविंग लाईसेन्स को हर जगह पहचान पत्र की जगह मान्यता नहीं दी गई हैं। उसी तरह पैन कार्ड में भी एड्रेस ना होने के कारण उसके साथ एड्रेस प्रूफ लगाना आवश्यक होता हैं। मतदाता प्रमाणपत्र एक उचित प्रमाणपत्र माना गया हैं जो सभी जगह मान्य हैं, लेकिन यह 18 वर्ष की आयु के बाद ही बनता हैं। एक आधार कार्ड ही है जो जन्म के 6 महीने बाद बना सकते है और परिचय पत्र के रूप में उपयोग कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Fingerprint Scanner Price
List of Biometric Devices –
India में केवल उन्ही Biometric Devices का यूज़ किया जा रहा है, जो अन्य व्यक्तियों द्वारा यूज़ किया जाता है। क्योंकि पहचान वाले व्यक्ति उस डिवाइस का रिव्यु मुंहजुबानी बताते है और नजदीकी व्यक्ति का उस व्यक्ति पर विश्वास होता है।
हमने भी निचे एक biometric devices की list बनाई है। इनमे से कुछ उपकरणों का यूज़ कर चुके है। इसलिए Best परफॉरमेंस के अनुसार सूचि बनाये है।
Biometric Fingerprint Scanner for Mobile
Image Fingerprint Scanner Price [Amazon]







ये भी पढ़े –
- Fingerprint scanner low price
- Morpho Fingerprint Scanner Test Online
- Online Mobile Recharge Business Commission
- Top 10 Biometric Devices in India