Morpho Fingerprint Scanner Test Online

Morpho Fingerprint Scanner Test Online

Morpho Fingerprint Scanner Test Online : इंडिया में Morpho Fingerprint Scanner device एक बेस्ट सेल्लिंग डिवाइस है। भारत में ज्यादातर लोग इसी डिवाइस का उपयोग करते है। इस डिवाइस की Price देखे तो अन्य फिंगरप्रिंट डिवाइस के मुकाबले ज्यादा है, क्योंकि सबसे बेस्ट क्वालिटी इसी डिवाइस की है। इस डिवाइस का केबल भी बहुत लम्बा और टिकाऊ होता है। अगर आपके डिवाइस में या फिर सिस्टम में कोई इशू हो तो उसे समझने के लिए आपको Morpho का Fingeprint Test Script की आवश्यकता होगी। यह टेस्ट आप Online या बिना इंटरनेट के Offline भी कर सकते है।

यदि आप भी Morpho Fingerprint उपयोगकर्ता है, तो ये सभी बाते आपको पता होगा।

इसे भी पढ़े : Low Price – Best Budget Fingerprint scanner devices.

Morpho Fingerprint Scanner Test कैसे करें?

इस स्क्रिप्ट को Run/Execute करने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर सिस्टम और उसमे एक Web Browser इनस्टॉल करने की आवश्यकता होगी। निचे दिए गए लिंक से Script Download करें और फाइल्स एक्सट्रेक्ट करने के बाद स्क्रिप्ट फाइल को Google Chrome या Firefox ब्राउज़र में ओपन करें। 


Download Morpho Fingerprint Scanner Test Script

स्क्रिप्ट को ब्राउज़र में ओपन करने के बाद 3 options दिखाए जायेंगे, जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है। 

Morpho Fingerprint scanner test online

RDService, DeviceInfo, Capture

इन तीनों टेस्ट केसेस को टेस्ट करने के लिए अपना मोरफो डिवाइस PC/laptop से कनेक्टेड रखें। आइये इन तीनों options को डिटेल में समझते है –

RDService : यदि आपके सिस्टम इन्सटाल्ड RD Service की status जानना हो तो RDService पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक पॉपअप विंडो ओपन होगा और उसमे जरुरी जानकारी दी जाएगी। 

DeviceInfo : Morpho Fingerprint Device की जानकारी निकलना हो तो DeviceInfo पर क्लिक करें।  

Capture : यदि RDService Test सक्सेस्फुल हो गया हो तो आप Capture Test करके देख सकते है।  Capture टेस्ट में आपको अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करना होगा। यदि यह टेस्ट pass हो जाता है, तो समझिये की आपका सिस्टम सही है और आगे ट्रांसक्शन्स कर पाएंगे। 

इसे भी पढ़े : List of best biometric fingerprint scanner devices for mobile phones

ध्यान दे –

हमेशा अपने सिस्टम को और जरुरी Softwares को अप टू डेट रखें।

इसे भी पढ़े : Morpho RD Service Registration – Online

Paid Service

Morpho, Mantra, Startek या फिर कोई भी डिवाइस से सम्बंधित परेशानी हो तो, आप हमें WhatsApp पर संपर्क कर सकते है। 

What is earlysalary

Previous post

What is EarlySalary App

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment