AEPS

Morpho Fingerprint Scanner खरीदना चाहते है, सावधान!

Morpho Fingerprint Scanner खरीदना चाहते है, सावधान!

UIDAI और STQC ने Morpho के E और E2 डिवाइस का समर्थन बंद कर दिया गया। E और E2, मोरफो के पुराने Single Fingerprint Scanner Device है, जीनमे वो सिक्योरिटी फीचर्स और स्टैण्डर्ड नहीं है, जिन्हे STQC तय करती है। इसी वजह से इन दोनों डिवाइस को समर्थन देना बंद कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए – Morpho E और E2 Users के लिए झटका! 

इसके बाद भी कई सेलर्स/रेसलर्स के पास E और E2 का स्टॉक बचा हुआ है। कुछ गलत तरीके से इन उपकरणों बेच रहे और खरीदने वालों को फंसा रहे है।

Fingerprint Scanner खरीदना चाहते है, सावधान!

कुछ लोग E3 के नाम से E और E2 मॉडल्स के लेबल रिप्लेस करके बेच रहे है। इसलिए आपको केवल ट्रस्टेड और रिप्लेसमेंट एक्सेप्ट करने वाले सेलर के पास से डिवाइस खरीदना चाहिए। 

Morpho Serial Number and Model Number Finder App

डिवाइस का लेबल बदलने के बाद भी आपने ख़रीदे डिवाइस का Serial Number और Model Number फाइंड आउट कर सकते है। एंड्राइड अप्प के माध्यम से भी डिवाइस का सीरियल नंबर ढूंढ सकते है। Android App Download करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे।  

Morpho Serial Number and Model Number Finder App : Download Now

Morpho Serial Number APK

ये भी पढ़े :

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Back to top button