Morpho Fingerprint Scanner खरीदना चाहते है, सावधान!
UIDAI और STQC ने Morpho के E और E2 डिवाइस का समर्थन बंद कर दिया गया। E और E2, मोरफो के पुराने Single Fingerprint Scanner Device है, जीनमे वो सिक्योरिटी फीचर्स और स्टैण्डर्ड नहीं है, जिन्हे STQC तय करती है। इसी वजह से इन दोनों डिवाइस को समर्थन देना बंद कर दिया है। अधिक जानकारी के लिए – Morpho E और E2 Users के लिए झटका!
इसके बाद भी कई सेलर्स/रेसलर्स के पास E और E2 का स्टॉक बचा हुआ है। कुछ गलत तरीके से इन उपकरणों बेच रहे और खरीदने वालों को फंसा रहे है।
Fingerprint Scanner खरीदना चाहते है, सावधान!
कुछ लोग E3 के नाम से E और E2 मॉडल्स के लेबल रिप्लेस करके बेच रहे है। इसलिए आपको केवल ट्रस्टेड और रिप्लेसमेंट एक्सेप्ट करने वाले सेलर के पास से डिवाइस खरीदना चाहिए।
Morpho Serial Number and Model Number Finder App
डिवाइस का लेबल बदलने के बाद भी आपने ख़रीदे डिवाइस का Serial Number और Model Number फाइंड आउट कर सकते है। एंड्राइड अप्प के माध्यम से भी डिवाइस का सीरियल नंबर ढूंढ सकते है। Android App Download करने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे।
Morpho Serial Number and Model Number Finder App : Download Now
ये भी पढ़े :
- Used POS Machine for Sale
- अगर आपके बैंक से आधार लिंक है, तो सावधान! – Aadhar Frauds
- डायरेक्ट कंपनी से आईडी लेने की सोच रहे है – सावधान
- Best fingerprint scanner device