Used POS Machine for Sale
Used POS Machine for Sale : क्या आप एक Used POS Machine की तलाश कर रहे है? अगर आप पहले इस्तेमाल किया हुआ POS Machine खरीदना चाहते है, तो पहले इस आर्टिकल को पूर्ण पढ़े फिर निर्णय ले।
POS Machine एक Payment Machine होता, जिसकी सहायता से व्यापारी अपने ग्राहकों से आसानी पेमेंट स्वीकार कर सकते है। इस पप्रकार के Payment Machines बैंक या फिर थर्ड पार्टी फाइनेंसियल कंपनी से खरीद सकते है। वैसे देखा जाए तो सेकंड हैंड या इस्तेमाल किया हुआ POS Machine खरीदने की आईडिया सही नहीं है। वह कैसे? जानने के लिए आगे पढ़े।
इसे भी पढ़े : RNFI Relipay Commission Update – July, 2022
Don’t buy Used POS machine
इस्तेमाल किया गया POS Machine क्यों खरीदना नहीं चाहिए, इस बात को समझने के लिए Registration और KYC प्रक्रिया को समझना होगा।
a) Registration and KYC
इस प्रकार के उपकरणों को केवल बैंक या थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर से खरीदना पड़ता है। अगर आप नई POS Machine खरीदना चाहते है, तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा; साथ KYC के लिए आधार और पैन कार्ड सबमिट करना होगा। सेटलमेंट के लिए एक बैंक डिटेल्स भी सबमिट करना होगा। KYC बैंक द्वारा सत्यापन हो जाने के बाद 2 से 7 दिनों के भीतर सेवाएं सक्रिय हो जाती है।
b) Digital Payment and Settlement Process
सेवाएं सक्रीय जाने के बाद जब व्यापारी अपने ग्राहकों से डिजिटल पेमेंट स्वीकारता है, तो वह पैसा कंपनी/बैंक के वॉलेट में जमा हो जाता है। कुछ कंपनियों में ऐसा भी हो सकता है की वह पैसा व्यापारी के खाते में तुरंत सेटल हो जाये। लेकिन इससे समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसलिए कुछ कम्पनिया/बैंक्स सेटलमेंट के लिए मैन्युअल विकल्प प्रदान करते है, तो कुछ कंपनियां/बैंक्स दिन में 1 या 2 बार आटोमेटिक सेटलमेंट फीचर प्रदान करते है।
c) Settlement Bank
सेट्लमेंट के लिए एक या एक से अधिक बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है। जिस व्यक्ति का पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन के वक्त लगा हो उसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट सेटलमेंट के लिए जोड़ सकते है अन्य किसी व्यक्ति के बैंक डिटेल्स जोड़ने की अनुमति नहीं होती है। कुछ बैंक्स/कंपनियों में कुछ शर्तों के साथ अनुमति होती है।
d) Commission OR Charges
डेबिट कार्ड छोड़कर अन्य पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से भुगतान करने पर व्यापारी से MDR charge काटा जाता है। और डेबिट कार्ड ट्रांसक्शन पर कमीशन प्रदान किए जाता है। यदि POS Machine Provider Company/Bank व्यापारी के लेनदेन पर TDS काटती है, तो उस टीडीएस क्रेडिट को अंत में ITR File करके रिफंड लिया है।
इन चारों पॉइंट्स को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की इस्तेमाल किया गया POS Device क्यों खरीदना नहीं चाहिय्र।
POS Machine (Point of Sale Machine)