How to Buy Anything on EMI without Credit Card

How to Buy on EMI without Credit Card

How to Buy on EMI without Credit Card? : इस आधुनिक युग में अधिकांश लोग ऑनलाइन चीजों की खरीदारी करते है। ऑनलाइन चीजे आर्डर करना आसान है इसलिए अधिकतर लोग ऑनलाइन खरीदारी करने का विकल्प चुनते है। ऑनलाइन वेबसाइटस पर अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स होते है, कुछ प्रोडक्ट्स सस्ते होते है कुछ चीजे बहुत ही महंगे। बजट कम होने के कारण महंगे प्रोडक्ट्स खरीदना हर किसीके लिए आसान नहीं होता। इस दुविधा को दूर करने के लिए Zestmoney, Snapmint, KreditBee जैसे कम्पनिया आगे आयी।

इन कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला लोन का लाभ लेने के लिए क्रेडिट कार्ड की भी आवश्यकता नहीं। इन में से कुछ कम्पनिया आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करते है और कुछ आपके बैंक स्टेटमेंट के आधार पर। Zestmoney और KreditBee आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन प्रदान करते है जबकि Snapmint आपके बैंक स्टेटमेंट के आधार पर लोन प्रदान करता है। 

न केवल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से मोबाइल बल्कि आप अपनी पसंद का कोई भी प्रोडक्ट EMI पर खरीद सकते हैं। Amazon, Flipkart जैसे वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रकार के उत्पाद खरीद सकते है।

EMI without Credit Card

इस आधुनिक युग में उच्च बजट के आइटम खरीदना EMI विकल्प के वजह से बहुत आसान गया है। मोबाइल फ़ोन से लेके महंगे-महंगे लैपटॉप तक EMI पर ख़रीदे जाते है। कई गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनीया (NBFC) हैं, जो अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की सेवाएं प्रदान करते हैं। साथ ही, ग्राहकों को कंस्यूमर Durable loan भी मुहैया करते है। लोन लेने के बाद ग्राहक सुविधा नुसार लोन की रकम को ईएमआई में चुका सकते हैं।

उपभोक्ता घर बैठे या कहीं से भी ऐसी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक कोपंजीकरण करना आवश्यक है।पंजीकरण, सत्यापन और मूल्यांकन इन सभी चीजों को ऑनलाइन विधि के माध्यम से किया जाता है। यानी उपभोक्ता को किसी बैंक या एनबीएफसी कार्यालय का दौरा करने की जरूरत नहीं है।

आज मै आपको ऐसे ही लोन की सुविधा उपलब्ध कराने वाले बेस्ट सर्विसेस के बारे में बताऊंगा जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में कार्यरत है।

तो चलिए देखते है –

1) Zestmoney – [Personal Loan, Cardless EMI]

Zestmoney – यह एक बेस्ट लोन/Credit प्रदान करने वाला कंपनी है। यह क्रेडिट के साथ-साथ Personal Loan की  सुविधा देते है। Amazon, Flipkart जैसे टॉप ईकॉमर्स वेबसाइटस के अलावा 3000 से अधिक ऑनलाइन/ऑफलाइन स्टोर्स पर Zestmoney Credit का उपयोग करके पसंदिता प्रोडक्ट खरीद सकते है। इस अप्प में आप अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 100% ऑनलाइन है।

zestmoney home page

  • 3 से 6 महीने के लिए 0% ब्याजदार पे Consumer Durable Loan भी उपलब्ध कराता है।
  • ब्याजदर भी बहुत कम है।
  • डाउन-पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करे।

यह भी पढ़े : 

2) Snapmint – [Buy on EMI without Credit Card]

Snapmint एक बेस्ट ऑनलाइन Credit प्रोवाइडर है, और बिना किसी क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करने का कार्य करता है। Snapmint प्लेटफार्म 100% डिजिटल स्वरुप में सेवाएं प्रदान करता है। Snapmint का क्रेडिट लाइन हमेशा ग्राहक के बैंक ट्रांसक्शन और Credit Score पर निर्भर होता है।  जितनी अच्छी क्रेडिट स्कोर उतना अधिक लोन की रकम स्नेपमिंट प्रदान करता है।

Snapmint

यदि आप पहली बार Snapmint से लोन ले रहे तो रेफरल कोड Nand4391 का इस्तेमाल करे, इससे आपको ₹200 का कैशबैक मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करे।


इसे भी पढ़े : Snapmint का नया फीचर – Scan and Pay

3) Kreditbee – Personal Loan, Consumer Durable Loan

KreditBee – ऑनलाइन लोन प्रदाता है, इस अप्प के मदद से Salaried/वैतनिक व्यक्ति Rs.200000 रूपये तक लोन प्राप्त कर सकता है। साथ ही सेल्फ-एम्प्लॉयड लोगों को भी उनके क्रेडिट स्कोर के अनुसार लोन प्रदान करता है। यदि आप पहली बार क्रेडिटबी से लोन ले रहे तो रजिस्ट्रेशन करते समय रेफरल कोड NANKUE1PY का इस्तेमाल करे, इससे आपको 100 का पॉइंट्स कैशबैक के रुप में मिलेंंगे जो आगे प्रोसेसिंग फी में उपयोग कर सकते है।

Kreditbee

रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करे।

4) Bajaj Finserv EMI Card

Bajaj Finserv काफी पुरानी NBFC कम्पनी है, जो सभी प्रकार लोन और Digital EMI Card प्रोवाइड करने का काम करती है। 

Bajaj Finserv

अधिक जानकारी के लिए –

Should you buy any product on EMI?

यह सलाह दी जाती है कि ईएमआई पर Consumer Durable वस्तुएं न खरीदें, क्योंकि ब्याज दर अधिक होती है। बेहतर है कि पहले पैसों की बचत करें और फिर खरीदारी करें। ज्यादातर मामलों में, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की किम्मत, विशेष रूप से फोन, समय के साथ-साथ कीमतों में गिरावट आती है। यदि आपको प्रोडक्ट महंगा लगे तो बेहतर है कि उसे ना खरीदें। हालांकि, यदि आप अभी भी EMI पर प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो बेहतर दरों के लिए भिन्न-भिन्नकंपनियों का ब्याजदर जांचे। सबसे कम ब्याज दर की तलाश करें और कम कार्यकाल का विकल्प चुनें क्योंकि यह ब्याज दर को और भी कम कर देगा।

यदि आपने EMI विकल्प चुना है, तो चुकौती पर चूक न करें, क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।

हम आशा करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। अपने जरुरतमंद दोस्तों को अवश्य शेयर करे। यदि आवेदन करते वक्त कोई समस्या होती है तो सम्बंधित कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करें फिर हमारी सहायता ले सकते है। हमारे संपर्क विवरण।

ये भी पढ़े –

Conclusion –

ऑनलाइन फाइनेंस मार्किट में Snapmint, KreditBee, Zestmoney और Bajaj Finserv जैसे अन्य कम्पनिया है, जो without Credit Card आपको EMI पर प्रोडक्ट्स खरीदने में सक्षम बनाते है। इन सभी प्लेटफार्म में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 100% पेपरलेस प्रक्रिया है। हम आशा करते है की, “How to Buy on EMI without Credit Card?” यह आर्टिकल पढ़ने के बाद शायद आप पाठकों में से किसी का सपना जरूर पूर्ण होगा।

Mini Statement live bank list

Previous post

Paynearby Mini Statement Live Bank List

NEXT post

How to create UPI ID?

How to create UPI ID

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment