RNFI Distributor Training Module 1 : वेब पोर्टल
हमने खास तौर पर RNFI के डिस्ट्रीब्यूटर्स की ट्रैनिंग के लिए अलग-अलग modules बनाये है। इन modules की सामग्री केवल हमारे पार्टनर्स/डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए उपलब्ध है। अधिक जानकारी के निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
RNFI Services (Relipay) Distributor Training Portal RNFI.in वेबसाइट खोलने पर बायें साइड के साइड मेनू में सभी menus उपलब्ध है। एक – एक करके सभी menus की चर्चा इस module में करेंगे।
1 . Dashboard (डैशबोर्ड) : डैशबोर्ड – वेबसाइट का होम पेज है, जहा पर RNFI द्वारा जारी किये गए सुचना देखने को मिलते है। जैसे कॅश डिपाजिट संबंधित सूचनाएं।
2. Activate Axis Card (एक्टिवेट एक्सिस) : कॅश डिपाजिट मशीन में पैसा जमा करने के लिए कार्ड को एक्टिवेट कर सकते है।
3. Commission Earned (कमाया हुआ कमीशन) : इस मेनू में हर महीने जो भी कमीशन कमाते है, वो देख सकते है। प्रत्येक महीने की कमीशन रिपोर् .csv फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है।
4. Invoice (इनवॉइस) : GST इनवॉइस प्रिंट कर सकते है।
5. TDS Certificate (टीडीएस सर्टिफिकेट) : यदि योग्यता हो तो, टीडीएस सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।