AEPS

Paynearby Registration Charges

Paynearby Registration Charges

Paynearby Registration Charges : Paynearby App में Registration करने के लिए अभी भी Charges लगते है। जबकि Relipay, Spice Money और Rapipay जैसे कम्पनिया Retailer Membership के लिए कोई Charge नहीं ले रहे है। हर कंपनी के अलग अलग पॉलिसीज, उनके बिज़नेस मॉडल है, और चार्जेस/कमीशन में भी भिन्नता है। इस आर्टिकल में पेनियरबॉय द्वारा प्रदान की जाने सेवाएं और प्रोडक्ट्स के fee/charges के बारे में जानकारी दी हुई है।

Paynearby ID Charges

  • Retailer ID : Rs. 1000
  • NSDL PAN Card Service Activation : Rs. 300
  • IRCTC ID Activation charges : Rs. 1195
  • Amazon Easy Store : Rs. 2000
  • Paynearby Micro ATM : Rs. 1900 

Other Links :

Paynearby Retailer Registration Charges

पेनियरबॉय के साथ रजिस्ट्रेशन करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन जो बैंकिंग सेवाएं है, उनका इस्तेमाल करने के लिए Package Upgrade करने की आवश्यकता होती है। इसमें पहिला प्लान बेसिक सेवाओं के साथ Rs. 1000 रूपये में मिल जाती है। इसमें AePS, DMT, BBPS आदि सेवाएं मिल जाती है। अगर आप Referral Code : 9422030311 का इस्तेमाल पंजीकरण करते वक्त करते है, तो आपको Rs. 100 का डिस्काउंट मिलेगा। 

इसे भी पढ़े : Paynearby Registration कैसे करें?

NSDL PAN Card Service –

यदि आप 1000 रूपये वाला प्लान अपग्रेड करने के बाद NSDL PAN Card Service लेना चाहते है तो उस सर्विस के एक्टिवेशन के लिए Rs. 300 अतिरक्त चार्ज लगेगा।

इसे भी पढ़े : NSDL PAN card ID – RNFI Services : Generate your customer’s PAN Number by Fingerprint Authentication

Paynearby charges

Paynearby IRCTC ID Activation charges –

वैसे ही, अगर आप IRCTC ID लेना चाहते है, तो ये आईडी आपको 1195 रूपये में एक साल के लिए मिल जाएगी। इस आईडी को सालाना रिन्यूअल करना पड़ता है।

इसे भी पढ़े : IRCTC Agent ID Registration and Price

Amazon Easy Store

यदि आपको ऑनलाइन ईकॉमर्स प्रोडक्ट्स सेल करना हो तो केवल Rs. 2000 रूपये में Amazon Easy Store, BigBasket Online Store  और ITC-Unnati का फ्रैंचाइज़ी मिल जाता है। जिसके माध्यम से आप 5% से 10% तक कमीशन अर्जित कर सकते है।

इसे भी पढ़े : AEPS Transaction Charges

Paynearby Micro ATM

पेनियरबॉय का Micro ATM के माध्यम से अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके कॅश विथड्रावल करने में मदद कर सकते है। इस प्रकार के प्रत्येक लेनदेन पर paynearby कमीशन प्रदान करता है। यह एटीएम 1900 रूपये में उपलब्ध है। 

अधिक जानकारी के लिए अंत में Paynearby के helpline numbers निचे दिए हुए है। 

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button