Mostly, in which period AEPS IDs are sold?
क्या आप एक AePS Distributor है और अपने सेल्स बढ़ाना चाहते है?
वैसे तो, आप AePS ID, साल भर कभी भी बेच सकते है, लेकिन इन AePS ID बेचने का भी एक समय होता है। यदि आप 3 – 4 साल से AePS Distributor का काम कर रहे है तो यह आपको पता होगा की एक स्पेसिफिक पीरियड में AEPS ID ज्यादा बीके जाते है। यह डेमोग्राफी, लोकेशन और डेवलपमेंट पर निर्भर होता है।
कौनसे अवधि में AePS ID ज्यादा बेचे जाते है।
यह कहना तो थोड़ा मुश्किल है की कौनसे अवधि में ज्यादा AePS ID बेचे जाते है। हालाँकि मेरा 5 साल अनुभव के अनुसार ज्यादातर AePS ID नवंबर से जून के बिच बेचे जाते है। यह ज्यादातर ग्रामीण इलाको में देखने में आया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जून से जनवरी तक किसान अपने खेतो में होते है और उनका कोई अन्य इनकम नहीं होता, इस वजह AEPS Transactions भी बहुत कम होते है। हालाँकि PM Kisan Yojna के चलते बिच बिच में AEPS Transactions की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलता है।
यह प्रत्येक क्षेत्र के लिए भिन्न होता है।
Digital Marketing – Youtube, Facebook Groups, Blogging
Youtube : आप Digital Marketing के माध्यम से भी AePS ID Sales बढ़ा सकते है। डिजिटल मार्केटिंग के लिए सबसे बढ़िया और मुफ्त है – Youtube . आप यूट्यूब पर Tutorial Videos बना सकते है, अलग – अलग कंपनियों के बारे में अपडेटेड इनफार्मेशन लोगो तक पहुंचा सकते है। इससे आप अपने AePS ID साल भर बेच सकते है। यूट्यूब पर डिजिटल मार्केटिंग के लिए आपका कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिए।
Facebook Groups : फेसबुक ग्रुप्स में भी आप मार्केटिंग कर सकते है, लेकिन ये माध्यम यूट्यूब जैसा प्रभावी नहीं है, और आपके ऊपर कोई विश्वास भी नहीं करेगा।
Blogging : डिजिटल मार्केटिंग के लिए ब्लॉग्गिंग एक अच्छा ऑप्शन है। अभी तक ब्लॉग्गिंग के माध्यम से कुछ 4 – 5 कम्पनियाँ ही मार्केटिंग कर रही है, और 4 – 5 डिस्ट्रीब्यूटर्स है जो डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग सही तरीके से कर रहे है।
Google/Facebook/Instagram Advertising : यदि आप Google, Facebook या फिर Instagram जैसे प्लेटफार्म पर Advertise करने की सोच रहे है, पहले आप थोड़ा बहुत ही इन्वेस्ट करे और प्रैक्टिकल अनुभव से सीखे। यदि आप अकेले काम कर रहे है और ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे है, तो सुरुवाती दौर में आपको नुकसानी का सामना करना पड़ सकता है।
Paid Service
यदि आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से मार्केटिंग करना चाहते है, तो आप हमे संपर्क करें। हम Domain Name रजिस्ट्रेशन से लेकर SEO तक सभी प्रकार के काम कर सकते है।
One Comment