AEPS

क्या आपको किसी ऐसी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी चाहिए जिसमें रिटेलर्स सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते है?

क्या आपको किसी ऐसी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी चाहिए जिसमें रिटेलर्स सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते है?

इंटरनेट पर कई सारे ऐसी कम्पनियाँ है, जो रिटेलर्स को डायरेक्ट ऑनबोर्ड करते है और डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए लोगो को invite भी करते है। क्या आपको किसी ऐसी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेनी चाहिए जिसमें रिटेलर्स सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकते है?

यदि किसी कंपनी का सेल्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म वेबसाइट पर ऑनलाइन है, तो रिटेलर्स खुद उस वेबसाईट पर जाकर सेल्फ रजिस्ट्रेशन करेंगे। और इस प्रोसेस में डिस्ट्रीब्यूटर का कोई रोल भी नहीं रहेंगए और ना ही डिस्ट्रीब्यूटर्स का कोई फायदा होगा। इसलिए मेरा यही सुझाव रहेगा की सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वाले AePS कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटरशिप ना ले।

इतने में आप नेगेटिव ना सोचे, यदि AePS कंपनी में कुछ खास बात हो तो सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वाले AePS कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना भी फायदेमंद साबित होगा। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ते रहे।

RNFI Services – Relipay

Relipay App की बात करे तो इस कंपनी का सेल्फ रजिस्ट्रेशन लिंक/फॉर्म कही पर भी नहीं मिलेगा। अगर मुझे कोई पूछे की मैं सिर्फ Relipay के साथ काम क्यों कर रहा हु, तो उन्हें हमेशा यही बात बताता हु की Relipay का कोई सेल्फ रजिस्ट्रेशन लिंक/फॉर्म उपलब्ध नहीं है।

इसका फायदा यह होगा की आप ठीक तरह से मार्केटिंग करेंगे और रिटेलर्स भी ढूंढ लेंगे। आप वेब Blog या युटुब के माध्यम से मार्केटिंग कर सकते है और आपके ब्लॉग पर आय युटुब वीडियो पर आने वाले नए विज़िटर्स आपसे रिटेलर आईडी के लिए इन्क्वायरी कर सकते है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन फॉर्म ना होने के वजह से विजिटर को आपसे ही संपर्क करना पड़ेगा।

RNFI Services – 1 Official Website  2 Official Website

Spice Money – Self Registration

स्पाइस मनी का सेल्फ रजिस्ट्रेशन लिंक या फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिससे नए यूजर्स स्वयं पंजीकरण कर सकते है। इस प्रकार के ऑनलाइन फॉर्म का उपयोग करके कोई भी व्यक्ति स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकता है और इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स का कोई फायदा नहीं होगा। हालाँकि, हाल ही में स्पाइस मनी ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए रेफरल प्रोग्राम शुरू किया है।

रेफरल कोड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करने पर नए रिटेलर को रेफेरल कोड शेयर करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर के अंडर असाइन किया जाता है। इससे रिटेलर डायरेक्ट कंपनी के अंडर काम करने के बजाय डिस्ट्रीब्यूटर के अंडर काम करता है और कमीशन भी दोनों को मिलता है। हालाँकि, रिटेलर को रजिस्ट्रेशन करते वक्त रेफरल कोड का इस्तेमाल करना होगा।

Spice money  –  (Official Website) 

इसे भी पढ़े : कौनसे AePS Service Provider Company का डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना सही रहेगा। 

Paynearby – Nearby Technologies

Paynearby टॉप AePS Service Providers companies में से एक है, जो भारत में हर कोने कोने तक अपने सेवाएं दे रहा है। Paynearby App में भी रिटेलर्स Self Registration कर सकते है। इतना ही, इसमें एक रिटेलर अन्य नए रिटेलर्स को रेफर भी कर सकते है या फिर नए रिटेलर की पंजीकरण भी Retailer ID से कर सकते है। मतलब डिस्ट्रीब्यूटर की कोई आवश्यकता ही नहीं होगी।

यह भी पढ़े : Paynearby का Referral Code

इस बात से आप समझ रहे होंगे की Paynearby का Distributorआईडी लेने का कोई फायदा नहीं है। फिर भी अगर आपके एरिया में ऐसे लोग है जो सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर नहीं पाते है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर आईडी ले के उन्हें सहयता कर सकते है और Commission भी कमा सकते है।

Paynearby – Official Website 

Rapipay –  Fintech Pvt.Ltd.

Rapipay  Fintech Pvt. Ltd. एक AePS Service प्रोवाइडर कंपनी है। सुरुवाती दौर में Rapipay डिस्ट्रीब्यूटरशिप ऑफर करता था और सेल्फ रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध था। फिर भी रिटेलर्स की संख्या इस कंपनी में बहुत कम थी। अब इस कंपनी ने भी रेफरल कोड के साथ सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प उपलब्ध कराया है और रजिस्ट्रेशन शुल्क शुन्य है। इस वजह से रिटेलर्स की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है।

यदि आप Distributor ID या फिर Retailer ID लेना चाहते है, तो रेफेरल कोड का उपयोग करके मुफ्त आईडी प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढ़े : Rapipay का Referral Code

अब तक इस कंपनी से 3 लाख से अधिक रिटेलर्स ज्वाइन कर चुके है और कंपनी पउन्नति की रस्ते पर चल रही है।

RapipayOfficial Website अंत में, हम यही कहना चाहेंगे की आपको जिस कंपनी का आईडी लेना हो ले सकते है। हमने इस पोस्ट में एक रास्ता दिखाया है, जिसका अवलंब करके आप अपने पसंद से कोई भी कंपनी चुन सकते है, क्योंकि अवसर कहा से निर्माण होगा ये हम नहीं बता सकते। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट करके जरूर बताए।

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button