Paynearby ka Password kaise banaye
Paynearby ka Password kaise banaye? – किसी भी सिस्टम प्रवेश करने के लिए User ID और Password दर्ज करने की आवश्यकता होती है। कोई भी सिस्टम या एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का मजबूत होना महत्त्वपूर्ण होता है। हैकरों या धोखेबाजों से बचने के लिए स्ट्रांग पासवर्ड बनाये जिसे अनुमान लगाना संभव ना हो। आसान पासवर्ड का अनुमान लगाना आसान होता है, इसलिए Paynearby में स्ट्रांग पासवर्ड बनाना अनिवार्य कर दिया है। आइये, देखते है धोखेबाजों और हैकरों से बचने के लिए Paynearby ka password kaise banaye?
इसे भी पढ़े : RNFI Password reset procedure
Table of Contents
इसे भी पढ़े : Paynearby login kaise kare?
Paynearby Password का Example
Paynearby का पासवर्ड उनके कंपनी द्वारा निश्चित किये गए नियमों के अनुसार बनाना पड़ता है। नया password banate वक्त, जब तक आप निम्न नियमों के अनुसार पासवर्ड नहीं बनाते तब तक पासवर्ड सेट नहीं किया जायेगा और नाही आप आगे बढ़ पाएंगे। सभी नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़े और अपना पासवर्ड नियमानुसार बनायें।
इसे भी पढ़े : Paytm ka ATM App Download
- Paynearby के पासवर्ड में कम से कम 8 characters होना अनिवार्य है। उदा. Sanju#123
- कम से एक Uppercase (Capital) लेटर होना अनिवार्य है। उदा. ऊपर उदाहरण में S अक्षर अपरकेस में है।
- पासवर्ड में कम से कम एक अंक मौजूद होना अनिवार्य है। उदा. ऊपर उदहारण में 123 ये तीन अंक शामिल है।
- कम से कम एक तो भी स्पेशल करैक्टर मतलब सिंबल का पासवर्ड में होना आवश्यक है। उदा. ऊपर उदहारण में # सिंबल का उपयोग किया गया है।
यह भी पढ़े : Paynearby का Password Reset कैसे करें ?
Strong Password for Paynearby App
अपने अकाउंट को धोखेबाजों से सुरक्षित रखने के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाये, जो अनुमान लगाने में मुश्किल हो। मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए निचे मुद्दे दिए हुए है, इन्हे ध्यान में रख के अपना पासवर्ड बनाये।
इसे भी पढ़े : AEPS रिटेलर धोखाधड़ी करने वालों से कैसे बचे?
- पासवर्ड को आसान ना बनाए।
- पासवर्ड में नाम या मोबाइल नंबर जैसे पर्सनल डाटा का उपयोग ना करें।
- कॉमन पासवर्ड्स का उपयोग ना करें।
- अन्य वेबसाइट या एप्लीकेशन का पासवर्ड दुबारा दूसरे अप्प्स के लिए सेट ना करें।
- ऊपर उदाहरण में दिए गए पासवर्ड जैसे वीक पासवर्ड ना बनाएं। इस प्रकार के पासवर्ड कोई भी व्यक्ति आसानी से गेस कर सकता है।
- कभी भी अपना पासवर्ड या OTP, किसी के साथ शेयर ना करें।
Hii
Mujhe paspod chahiye
Aapne bataya vaise hi kiya firbhi nahi password ban raha