Your current location is far from your shop – Error Code – 1

Your current location is far from your shop. This service can be offered from your shop. (Error Code – 1)

यह Error, Paynearby उपयोगकर्ताओं ने कई बार देखा होगा। क्योंकि Paynearby App का रजिस्ट्रेशन करते वक्त Shop का location सेट करना पड़ता है। और अगर आप दूसरे लोकेशन पर जाकर अप्प ओपन करते है, तो “Your current location is far from your shop. This service can be offered from your shop. (Error Code – 1)” यह एरर दिखाई देता है। इसका निराकरण करने के लिए Shop Address चेंज करना होगा।

ये भी पढ़े : AePS Error code List – With Meaning

Location का Istemal

आपको यह बात पता होगा की अधिकतम Android Apps Location के आधार पर चलती है। जैसे लोकेशन के आधार पर Google Advertise दिखाती, लोकेशन के आधार पर आपको गूगल सर्च रिजल्ट दिखाता है। ये सभी लोकेशन इस्तेमाल करने के उदहारण है।  वैसे ही बैंकिंग अप्प भी लोकेशन का उपयोग कस्टमर के सुरक्षा के लिए करते है। यदि आप कोई एक ट्रांसक्शन एक विशिष्ट जगह से करते है तो उस लोकेशन का कोऑर्डिनटेस नोट किये जाते है। 

Your current location is far from your shop

ये भी पढ़े –

Solution

इस प्रॉब्लम को आसानी से अपना Current Location बदलकर सॉल्व कर सकते है। 

अधिक जानकारी के लिए पढ़े – समाधान

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.