How to open Paytm Payment Bank Account

By Nandesh

How to open Paytm Payment Bank Account

How to open Paytm Payment Bank Account : कोई भी व्यक्ति के पास कम से कम एक Payment Bank होना आम बात है। इस प्रकार के बैंक अकाउंट ओपन करना आसान है और आप घर बैठे Paytm Payment Bank का Account Open कर सकते है।

Account Opening Process

Paytm बैंक में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से डिजिटल होती है। अकाउंट ओपन करने के लिए PAN Card अनिवार्य है, साथ आधार कार्ड भी एक आवश्यक दस्तावेज है। अकाउंट ओपन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें।

Paytm Account Opening Link : यहाँ क्लिक करें। 

  1. पहले, ऊपर दिए गए लिंक को ओपन करें और Paytm App डाउनलोड करें।
  2. यदि आप नए यूजर है, रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें।
  3.  

Paytm bank account number & IFSC Code

Paytm bank account number : Paytm के साथ अकाउंट ओपन करने पर आपका मोबाइल नंबर ही Paytm bank का account number बन जाता है। आपको बस अपने मोबाइल नंबर से पहले 91 डालना होगा।

मान लीजिये मेरा मोबाइल नंबर 9834754391 है, और मैंने पेटीएम पेमेंट बैंक में खाता खोला है तो मेरा बैंक अकाउंट नंबर 919834754391 रहेगा। पेटीएम का अकाउंट नंबर हमेशा 12 अंकों का होता है, जिसमे सुरुवाती 2 अंक, भारत के country code है और शेष 10 अंक का मोबाइल नंबर होता है।

IFSC Code : भारत में IFSC Code कोड 11 अंकों का होता है और अलग अलग शाखाओं का आईएफएससी कोड भिन्न होता है। Paytm Bank के मामले में सभी बैंक कस्टमर्स के लिए केवल एक ही IFSC Code है. क्योंकि Paytm एक पेमेंट बैंक है और केवल एक जगह से संचालित किया जाता है।

IFCS Code : PYTM0123456

इसे भी पढ़े : Payment banks in India

You may have like these products -

Last updated on 04/10/2023 5:32 pm

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.