Online Payment banks in India

Online Payment banks in India

Online Payment banks in India : भारत में कुल 11 Payment Banks लांच किये थे, जिन में से कुछ बैंकों ने अपना लाइसेंस सरेंडर (लाइसेंस लौटाया गया) किया गया। इस पप्रकार के बैंक्स केवल डिजिटल पेमेंट्स के लिए उपयुक्त है। 11 अप्रैल 2016 को, Airtel ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से Payment Bank का लाइसेंस प्राप्त किया। यह भारत की पहली पेमेंट बैंक है। इसे Airtel Payment Bank नाम से जाना जाता है। इसका उद्देश्य बैंकिंग सेवाओं को देश के प्रत्येक नागरिक के दरवाजे तक पहुंचाना है।

इस आर्टिकल में भारत में लांच किये पेमेंट बैंक्स और उनके फायदे और नुकसान के बारे में जानने वाले है।

How many payment banks are there in india

First payment bank in india : Bharti Airtel ने भारत में पहली पेमेंट बैंक 2016 में लांच किया और उसे Airtel Payments Bank के नाम से जाना जाता है। इसके आगे Paytm, India Post Payments Bank, Fino Payments Bank जैसे पेमेंट बैंकों ने भी RBI से लाइसेंस लेकर अपने पपैर भारत में पसारने लगे।

अभी तक के 41 कंपनियों ने RBI लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था, उनमे से RBI से लाइसेंस प्राप्त पेमेंट बैंकों की List निचे दी हुई है –

Payment Bank List –

  1. Aditya Birla Nuvo Limited (Aditya Birla Payment Bank)
  2. Airtel M Commerce Services Limited (Airtel Payment Bank)
  3. Cholamandalam Distribution Services Limited
  4. India Department of Posts (India Post Payment Bank)
  5. Fino PayTech Limited (Fino Payment Bank)
  6. National Securities Depository Limited (NSDL Payment Bank)
  7. Reliance Industries Limited (Jio Payment Bank)
  8. Shri Dilip Shantilal Shanghvi (Sun Pharmaceuticals)
  9. Paytm Payments Bank Limited (Paytm Payment Bank)
  10. Tech Mahindra Limited
  11. Vodafone m-pesa Limited (Vodafone mPesa)

उपरोक्त सूचि में से कुछ पेमेंट बैंकों ने अपना लाइसेंस सरेंडर किया है – उन सरेंडर बैंकों की सूचि निचे दी हुई है –

  1. Cholamandalam Distribution Services
  2. Sun Pharmaceuticals
  3. Tech Mahindra

निचे शुचि दिए हुए बैंक्स निष्क्रिय है, और किसी प्रकार के लेनदेन नहीं किये जाते।

  1. Aditya Birla Payments Bank (26 July 2019)
  2. Vodafone m-pesa Limited 

List of payment bank in India

वर्तमान में केवल 6 Payment Banks सक्रिय है, अन्य बैंक कुछ कारणों के वजह से बंद किये गए है – सक्रीय भुगतान बैंक्स की सूचि निचे दी हुई है –

  1. Airtel Payments Bank
  2. India Post Payments Bank
  3. Fino Payments Bank
  4. Jio Payments Bank
  5. Paytm Payments Bank (Sign Up Now)
  6. NSDL Payments Bank

इसे भी पढ़े –

Payment Bank के साथ NEO Banks की भी उत्पत्ति भारत में हुई। NEO Banks – Branchless बैंक होते और ये किसी एक Main Stream bank के अंतर्गत कार्य करते है। यदि आप NEO Banking के बारे में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे।

SECURED CREDIT CARD

Previous post

Credit Card against FD

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment