How to check mantra device serial number
How to check mantra device serial number : Mobile Phone के माध्यम से Serial Number ढूँढना आसान है। हमने इससे पहले मोबाइल पर किस प्रकार Mantra Device का सीरियल नंबर ढूंढा जाता है, इसके बारे में बताये थे। अब इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Mantra डिवाइस का सीरियल नंबर PC या Laptop में कैसे ढूंढेंगे।
वैसे देखा जाए तो Mantra MFS100 का Serial Number पता करने के लिए कोई Software की जरुरत नहीं है। लेकिन, अगर आपके डिवाइस का स्टीकर फटा हुआ है या ख़राब हो चूका है, तो आपको मोबाइल या PC/Laptop का उपयोग करना होगा।
Find SerialNumberUsing PC/Laptop
यदि आपके फिंगरप्रिंट डिवाइस का स्टीकर ख़राब हो चूका है और पढ़ने में परेशानी हो रही है, तो आप Mantra का RD Service Software अपने PC/Laptop में Install करके सीरियल नंबर प्राप्त कर सकते है।
ये प्रोसेस थोड़ा कम्प्लीकेट है, और RD Service Software इनस्टॉल करने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। फिर भी हम यहाँ सीरियल नंबर ढूंढने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप बताया है।