Morpho Serial Number APK (Android)

Morpho Serial Number APK

Morpho Serial Number APK : Morpho Serial Number एक महत्त्वपूर्ण नंबर है, यह प्रत्येक Morpho Device के लिए यूनिक होता है। मोरफो डिवाइस का Serial Number कंप्यूटर के साथ साथ Android App (APK) के माध्यम से भी Extract कर सकते है। इस ब्लॉग पोस्ट में बताये गए प्रोसेस को पूर्ण करने के लिए आपके डिवाइस में RD Service और RD Service App आवश्यकता नहीं है। इस आर्टिकल में हम देखेंगे की मोरफो डिवाइस का सीरियल नंबर मोबाइल फ़ोन का उपयोग करके कैसे निकाला जाता है।

Another Article : How to check Morpho device Serial number in Mobile

Requirement

इस प्रोसेस में कुछ आवश्यक टूल्स/केबल्स की आवश्यकता होगी, जिसका सूचि निचे दिया हुआ है।

  1. Smartphone (Android)
  2. OTG Cable (Type-C OR Micro USB)
  3. Morpho Serial Number Finder APK
  4. Morpho RD Service App (इस आर्टिकल में बताये गए एप्प के साथ Morpho RD Service App की आवश्यकता नही है।)
  5. Morpho MSO 1300 E, E2, E3 Device

Mantra Device का Serial Number ढूंढने का तरीका : How to check mantra device serial number

Morpho Serial Number APK Download

How to check Morpho Device serial number in mobile

निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके APK File Download कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना पड़ेगा। इनस्टॉल करने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 


Click here

Step by Step Process to find Morpho Serial Number using Android Phone

Android फ़ोन का उपयोग करके Morpho Serial Number Extract करने का बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप PC या लैपटॉप का उपयोग करके सीरियल नंबर एक्सट्रेक्ट करने की कोशिश करते है, आपको कई परिशानियों सामना करना पड़ेगा। इस एंड्राइड अप्प के माध्यम से आसानी Serial Number Extract कर सकते है। निचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस दिया हुआ है, सूचनाओं का पालन करके अपने डिवाइस का सीरियल नंबर प्राप्त कर सकते है। 

Startek Device का Serial Number कैसे प्राप्त कर सकते है : How to check Startek fm220 serial number

1. Home Screen

App Install करने के बाद, ऐप्प ओपन करें, अगर आपको होम स्क्रीन पर आपके डिवाइस से सम्बंधित डेटा दिखाई देता है, तो सब चंगा सी। स्क्रीन  अपने डिवाइस का सीरियल नंबर नोट करें। 

अगर आपको अप्प के होम स्क्रीन पर Serial Number दिखाई नहीं दे रहा हो (बाजु में दिए गए स्क्रीनशॉट में भी डिवाइस से सम्बंधित कोई जानकारी दिखाया नहीं है), तो लेफ्ट साइड मेनू  पर क्लिक करें। 


Find morpho device serial number


morpho serial number

2. Device List

इस स्क्रीन पर आपको एक Devices List ऑप्शन मिलेगा, जिसमे आपके Android फ़ोन कनेक्टेड Devices की सूचि दिखाई देगी। इस स्क्रीनशॉट में केवल एक डिवाइस कनेक्टेड है और उसका पाथ “/dev/bus/usb/001/007 (1007)” है। यह पाथ आपके लिए कोई उपयोगी नहीं है। फिर भी, अगर आप उसके ऊपर क्लिक करते है, तो आपको उस डिवाइस का Serial Number मिल जायेगा, जिसका स्क्रीनशॉट आगे दिया हुआ है। 

अगर आपको Devices List में कोई भी डिवाइस दिखाई नहीं देता है, तो आपको Refresh List विकल्प पर क्लिक करना होगा, तभी कनेक्टेड डिवाइस दिखाया जायेगा। ऐसा करने  पर भी डिवाइस नाम या पाथ शो नहीं करता है, हो सकता है, आपके डिवाइस का USB Cable या OTG Cable ख़राब है। इसके अलावा आपके फ़ोन का प्लग भी ख़राब हो सकता है। 

3. Morpho Serial Number

“Devices List” की सूचि में उपलब्ध डिवाइस पर क्लिक करने पर आपके डिवाइस का  Serial Number दिखेगा, जैसा स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। 

साथ में दिए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, Morpho Device का Serial Number 10 अंक और एक अक्षर से बना हुआ है। स्क्रीनशॉट इमेज में 2211I003642 यह डिवाइस का सीरियल नंबर है। इस सीरियल नंबर के बाए से पांचवे स्थान पर हमेशा I (I for Ingine) रहता है। 

Morpho serial no example


Morpho Serial Number APK

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment