Ecom Express courier tracking number
Ecom Express एक courier Company है, जो पार्सल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने का काम करती है। अगर आप कोई प्रोडक्ट इकॉम एक्सप्रेस के माध्यम भेजते है, तो आर्डर क्रिएट करने पर आपको और आपके प्राप्तकर्ता को एक Courier Tracking Number मिलता है। इस कूरियर ट्रैकिंग नंबर का उपयोग करके कूरियर कहा तक पहुंचा है, इसकी स्थिति पता कर सकते है। इसे AWB नंबर के नाम से भी जाना जाता है। यह 9 से 10 अंकों का होता है।
Amazon & Flipkart AWB
Amazon या Flipkart से प्रोडक्ट खरीदने के बाद सेलर उस आर्डर को कन्फर्म करता है और प्रोडक्ट को पैक करता है। आर्डर कन्फर्मेशन के तुरंत बाद एक Tracking ID generate होती है। इस ट्रैकिंग आईडी के बारे में आपको SMS और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाता है।
ये भी पढ़े –
- Flipkart Pay Later Charges
- Courier franchise without investment
- Courier Franchise Apply Online – Digiforum
- India Post Reviews