Courier franchise without investment

Courier franchise without investment

Courier franchise without investment : एक्चुअली, इंडिया में कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए 50000 से 5 लाख रूपये तक का सिक्योरिटी डिपाजिट देना पड़ता है। सिक्योरिटी फी के अनुसार Courier franchise without investment का आईडिया गलत साबित होगा। क्योंकि आपके पास इनबाउंड और आउटबाउंड ऐसे दोनों तरह के पार्सल जमा होते है और इन पार्सेल्स का खोना/चोरी होना जैसे अनचाहे घटनाएं हो सकते है। इसलिए भारत में कूरियर सेवाएं प्रदान करने वाले कम्पनिया फ्रैंचाइज़ी मालक से सिक्योरिटी डिपाजिट लेते है। इस बात के अनुसार आप बिना इन्वेस्टमेंट के फ्रैंचाइज़ी नहीं ले पाएंगे।

यदि आपको कोई भी Courier Franchise लेना है, और आपका बिज़नेस प्लान इनकम के हिसाब से परफेक्ट है, तो आप किसी भी कीमत पर Courier Franchise लेंगे।

यह भी पढ़े : How to get a Delhivery Courier franchise

Table of Contents

ये  भी पढ़े :

Franchise लेने से पहले –

Courier Franchise लेने से पहले ऐसे कुछ बाते है, जिन का उपयोग करके आप मार्केट रिसर्च कर सकते है –

  • कूरियर कंपनी कितने पिनकोड पर सर्विस दे रही है।
  • Courier Franchise लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा?
  • Courier Franchise लेने के लिए कौन सी मशीनरी प्रोडक्ट रखने होंगे ?
  • कूरियर फ्रैंचाइज़ी से कितना कमा सकते है?
  • कूरियर कंपनी  कौन से ecommerce कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है।
  • आपके एरिया में कितने ग्राहक मौजूद है, जो ऑनलाइन खरीदारी करते है?
  • एक दिन में कितने इनबाउंड/आउटबाउंड पार्सल इकट्ठा होंगे?
  • कंपनी को कितना royalty देना होगा?

यह भी पढ़े : Courier Franchise Apply Online

Courier Franchise without investment

Courier Franchise Requirement

कूरियर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कंपनी के पॉलिसीज के अनुसार आपका स्टोर होना अनिवार्य होता है। जैसे 200 sq/ft – 500sq/ft जगह होनी चाहिए, आपके पास कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर जैसी डिवाइस होने चाहिए।

  • आपके लोकेशन के अनुसार, आपके पास 2-व्हीलर या 4-व्हीलर होना चाहिए।
  • एक कंप्यूटर सिस्टम होना चाहिए, और साथ ही प्रिंटर, बारकोड स्कैनर जैसे फेरिफेरल डिवाइस भी आपके पास उपलब्ध होने चाहिए।
  • पावर बैकअप के लिए इन्वर्टर
  • CCTV कैमरा

यह भी पढ़े :

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

2 thoughts on “Courier franchise without investment”

Leave a Comment