Banking And Finance

Best Bank Account In India : Expectations vs. Reality

Best Bank Account In India : Expectations vs. Reality

Best Bank Account In India : आज के आधुनिक युग में सही तरीके से Financial Management के लिए प्रत्येक व्यक्ति Best Bank Account की तलाश करता है। आप अपने आवश्यकता नुसार एक अच्छी बैंक चुन सकते है। एक अच्छी बैंक चुनने के लिए आपको कुछ बैंकिंग फैक्टर्स का एनालिसिस करना होगा।

हमने इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण बैंकिंग घटकों के बारे में बताया है। साथ ही ऐसे कुछ बैंकों की सूचि बनाई है, जो आपको बैंक चुनने में मददगार साबित होगी। कोई भी बैंक में खाता खोलने से पहले निचे दिए गए बैंकिंग सेवाओं के बारे में जरूर विचार करे तभी आप एक Best Bank चुन पाएंगे।

  1. Internet Banking
  2. ATM Service
  3. Withdrawal Limit
  4. Customer Care Support
  5. AEPS Service
  6. Credit Card/Debit Card
  7. Average Monthly Balance
  8. Cash Deposit Limit

इसे भी पढ़े : Can we transfer money from credit card to bank account

Expectations vs. Reality

Factors Expectations Reality
Bank Server हम हमेशा यही चाहते है की बैंक सर्वरकार्य कर रहा हो और सभी बैंकिंग कार्य समय पर हो जाना चाहिए। कुछ मेंटेनन्स के वजह से भी Server Down होता है। बैंक सर्वर डाउन होने के वजह से कई बार बेनेफिसरी के खाते में पैसा पहुँच नहीं पाता और रिफंड के लिए 5 दिन तक वेट करना पड़ता है।
Internet बैंक हमेशा इंटरनेट से कनेक्टेड हो और ग्राहकों काम सुचारु रूप से हो। बैंकों के स्थानिक शाखाओ में वैकल्पिक इंटरनेट कनेक्शन ना होने के वजह से कई बार लिंक फ़ैल का बोर्ड देखने में आता है।
Hidden Charges हरेक बैंक ग्राहक चाहता है की उनका पैसा बैंक में सुरक्षित रहे। प्रत्येक बैंक के नियम अलग – अलग होते है। बैंकों के नियम एवं शर्तो मान्य करने करने पर ही खाता खोला जाता है। लेकिन लेकिन कुछ नियम ऐसे भी होते है, जिन्हे समय पर ग्राहकों को बताया नहीं जाता और शुल्क बैंक अकाउंट से काटे जाते है।
Lunch Break लंच ब्रेक में पूरा का पूरा बैंक स्टाफ ब्रेक लेता है, जबकि बारी बारी से बैंकिंग काम कर सकते है। SBI के Lunch break पर आपने कई मिम्स सोशल मीडिया पर देखा होगा। अधिकतर बैंको में यही Reality होती है।
Insurance Sales बैंक ग्राहकों के जमापूंजी को सहेज कर रखे और ग्राहकों का फाइनेंसियल मैनेजमेंट के सम्बंधित समस्याओ का हल निकाले।  जबकि बैंक ग्राहकों कोअनावश्यक उत्पाद/सेवाएं ग्राहकों को थमा देता है। जैसे इन्शुरन्स प्रोडक्ट्स
Bank Crisis प्रत्येक बैंक ग्राहक को लगता है की उनका पैसा बैंक में सुरक्षित रहे और उनको सेविंग्स पर अच्छा खासा ब्याज मिले। पिछले कुछ सालों में देखने में आया की कई बैंक संकट गुजर रहे है और कुछ बैंक्स बंद हो चुके है। 2018 में Financialexpress ने 2018 में 11 बैंको सूचि प्रकाशित की थी जो RBI के वॉचलिस्ट में मौजूद है – Allahabad Bank, United Bank of India, Corporation Bank, Central Bank of India, Indian Overseas Bank, Bank of Maharashtra, IDBI Bank, UCO Bank, Bank of India, Oriental Bank of Commerce, Dena Bank.

Best Bank Accounts in India

  • State Bank of India
  • Punjab National Bank
  • Union Bank of India
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Kotak Bank
  • Bank of India
  • Axis Bank
  • Canara Bank

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button