Best Apps for Business Owners
हमने व्यापार को सरलता और सुगति से चलने के लिए व्यापारियों को उपयुक्त एप्प्स/सॉफ्टवेयर की सूचि पर आधारित लेखों की सीरीज बनायीं है। जिसमे बिलिंग, पेमेंट गेटवे, बिक्री और भुगतान स्वीकृति से सम्बंधित एप्प्स और सेवाओं की जानकारी दी हुई है। यह पोस्ट भी Best Apps for business owners से सम्बंधित है और इस पोस्ट में भुगतान स्वीकार करने के लिए उपयोगी बिज़नेस ऍप्स की बात करेंगे।
हमने, GST Compliance इन्वॉइसिंग और एकाउंटिंग से सम्बंधित ऍप्स की सूचि बनाई है पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।व्यापारियों डिजिटल भुगतान करने के लिए प्ले स्टोर पर ढेर सारे ऍप्लिकेशन्स उपलब्ध है, उनकी सूचि इस पोस्ट में देख सकते है और पढ़ सकते है।
- Paytm for Business
- Phonepe for Business
- Freecharge for Business
- Google Pay for Business
- Bharat ZUP POS
- BharatPe
Paytm for Business
भारत में Paytm से हर कोई वाकिब है, यह पेमेंट सम्बंधित सुविधाये व्यक्तियों के लिए या व्यपारियों के लिए उपलब्ध कराता है। Paytm द्वारा QR Code, Android POS, Payment Gateway, Sound Box और छोटे-बड़े उद्यम के लिए पेआउट सुविधा जैसी सभी प्रकार के पेमेंट सेवाएं प्रदान किया जाता है।
PhonePe for Business
Phonepe for Business एप्प का उपयोग करके आप UPI के मदद से भुगतान स्वीकार कर सकते है। Phonepe केवल UPI और QR के माध्यम से पेमेंट लेने में सहायता करता है। ऑनबोर्डिंग प्रोसेस पूरी तरह से मुफ्त है और सेटलमेंट के लिए भी कोई शुल्क नहीं लगता है।
इसे भी पढ़े : best free apps for small business owners
Freecharge for Business
यह आपको पता होगा की, फ्रीचार्ज एक वॉलेट या पेमेंट अप्प है, जिसे Axis Bank द्वारा संचालित किया जाता है। यह पर्सनल और बिज़नेस दोनों संस्करण में उपलब्ध है, पर्सनल यूज़ के लिए फ्रीचार्ज वॉलेट अप्प और बिज़नेस के लिए फ्रीचार्ज फॉर बिज़नेस। अपने ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर मर्चेंट अप्प के मदद से पेमेंट स्वीकार कर सकते है। मर्चेंट रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री है। सिल्वर, गोल्ड या डायमंड, प्रकार से लेवल में रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। फ्रीचार्ज द्वारा बिना किसी रेंटल चार्जेज के EDC मशीन भी प्रदान किया जाता है।
Google Pay for Business
Google Pay ऑफलाइन स्टोर और ऑनलाइन स्टोर पर पेमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन और API की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप अपने ऑनलाइन स्टोर एप्लीकेशन या वेबसाइट पर पेमेंट गेटवे का उपयोग करना चाहते है तो API सुविधा का उपयोग करके अपने ग्राहकों से पेमेंट प्राप्त कर सकते है।
Bharat ZUP POS
व्यापारी Bharat ZUP POS के सहायता से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग करके ग्राहकों से भुगतान प्राप्त कर सकते है। इस एप्प का लेआउट POS device जैसा ही होता है। Bharat ZUP POS का रजिस्ट्रेशन के लिए Rs. 99 चार्ज लगता है और भुगतान स्वीकारने पर कुछ प्रतिशत चार्ज भी लगता है.
BharatPe – BharatPe Lagao Dhandha Badhao
BharatPe एप्प का उपयोग करके ग्राहकों से UPI के माध्यम से पेमेंट कलेक्ट कर सकते है। यह एप्लीकेशन QR Code पर आधारित है। यह कंपनी स्वाइप मशीन भी प्रोवाइड करता है, जिसका कोई मंथली रेंटल चार्ज नहीं देना होगा और सफल ट्रांसक्शन पर किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फि भी नहीं देना पड़ता। इस एप्प की मदद से रिचार्ज और बिल पेमेंट भी कर सकते है और जरुरत पड़ने पर 70000 रूपये तक लोन के लिए आवेदन भी कर सकते है।