Online Earning

What Is Passive Income

What is Passive Income?

Passive income आपके कॅश फ्लो को बेहतर बना सकता है। पैसिव इनकम आपको अच्छे समय के दौरान अधिक कमाई करने में मदद कर सकती है और अगर आप अचानक बेरोजगार हो जाते हैं तो आपके बुरे वक्त में भी आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है। यदि आप बिना किसी एम्प्लायर या कांट्रेक्टर के नियमित इनकम अर्जित कर रहे है तो इसे पैसिव इनकम कह सकते है। उदा. Stock Dividend, रॉयल्टी इनकम, ब्लॉग्गिंग से इनकम, youtuber का इनकम आदि।

बहुत से लोगों का मानना है की पैसिव इनकम उसे कागते है, जो बिना कुछ किये नियमित प्राप्त हो रहा हो। हालाँकि ऐसा कुछ नहीं है, यदि आपको नियमित इनकम प्राप्त करना हो तो अंत में कुछ न कुछ काम करना पड़ता है।

इसे भी पढ़े : Best refer and earn Apps in India

इसे भी पढ़े : Income Tax last date of filing

ये पैसिव इनकम नहीं है –

यदि आप कोई जॉब कर रहे है और आपको सैलरी मिल रही है तो इस प्रकार के इनकम को Passive Income नहीं कहा जा सकता।

दूसरा जॉब से होने वाली कमाई को भी पैसिव इनकम नहीं कह सकते। क्योंकि दूसरे जॉब में भी आपको काम करना होता है और हजेरी लगाना पड़ता है।

ऐसे एसेट्स, जिनके वजह से आपकी कोई इनकम नहीं होती है, उन्हें भी पैसिव इनकम में इन्क्लुड नहीं कर सकते है। Stocks में इन्वेस्ट करना एक पैसिव इनकम अर्जित करने का उपाय है। हालाँकि उसमे भी आपको नियमित dividend या ब्याज मिल रहा हो।

इसे भी पढ़े : What is ITR Filing

Passive income ideas in India

यदि आपमें कुछ अच्छी स्किल्स है, तो आप आसानी से Passive Income जनरेट कर सकते है और अपना लाइफस्टाइल बदल सकते है। निचे कुछ Passive Income Ideas दिए हुए है, जो खाश करके India के लोगो के लिए उपयुक्त हो सकते है।

  1. ऑनलइन कोर्स बनाना
  2. eBook लिखना
  3. Affiliate Marketing
  4. Website Blog लिखना
  5. YouTube पर वीडियो अपलोड करना
  6. Graphics designing और सेल्लिंग
  7. Dividend Stocks
  8. Apps Develop करना,  आदि।

इसे भी पढ़े : How income tax department monitors your money

Online Course

पैसिव इनकम जनरेट करने का बेहतर उपाय है – online course क्रिएट करना। Udemy, Coursera और SkillShare जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से आप टुटोरिअल्स डेवलप कर सकते है और कोर्स को ऑनलाइन बेच सकते है।

इसे भी पढ़े : How to file income tax return online for salaried employee

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button