eShram Card Eligibility 2022

eShram Card Eligibility 2022

क्या आपने अपने परिवार के सदस्यों के लिए या फिर अपने नियमित ग्राहकों के लिए eShram card के लिए आवेदन किया है? क्या आपको यह पता है की eShram Card के लिए कौन पात्र है और कौन नहीं। देश के किसी भी कोने में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला श्रमिक ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं  का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा ई-श्रम कार्ड बनावाने के लिए 16 से 59 साल तक की उम्र होना अनिवार्य है। इससे कम या ज्यादा उम्र का व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। इतना ही नहीं अगर कोई असंगठित क्षेत्र में काम करता है और Income Tax का भुगतान करता है तो वह भी इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता।  ESIC, EPFO और NPS (National Pension System) की सुविधाओं का लाभ लेने वाला श्रमिक eShram card के लिए पात्र नहीं होगा।

आइये इस आर्टिकल में इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते है।

अनआर्गनाइज्ड सेक्टर (Unorganized Sector) किसे कहा जा सकता है?

ऐसे यूनिट्स जो प्रोडक्शन, माल विक्री और सेवाओं के लिए काम करती है, इस प्रकार के यूनिट्स में 10 से कम काम करने वाले होते है और वे सभी मजदुर/कर्मचारी ESIC और EPFO के अंतर्गत नहीं आते है।

Income Tax भरने वाले लाभार्थी eShram का लाभ उठा नहीं सकते।

eShram card के आवेदन के लिए कोई आय मर्यादा नहीं है। हालाँकि लाभार्थी इनकम टैक्स फाइल करने वाला नहीं होना चाहिए।eShram Card Eligibility –

eShram card के लिए आवेदन करने की पात्रता –

  1. आवेदक का उम्र 16 – 59 साल के दरम्यान होना चाहिए।
  2. आवेदक इनकम टैक्स फाइल करने वाला नहीं होना चाहिए।

Documents for eShram Card Application

eShram Card Apply करने के लिए किसी प्रकार के दस्तवेजों की आवश्यकता नहीं है। हालाँकि की आवेदक को अप्लाई करते वक्त आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और IFSC Code की आवश्यकता होगी।

  1. स्वयं का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, IFSC Code
  2. साथ ही घर क्रमांक और पूर्ण पता दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
  3. नॉमिनी का नाम और जन्म तारीख
  4. यदि आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है, तो फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी।
  5. प्राइमरी और सेकेंडरी व्यवसायों की जानकारी।
  6. आदि

Benefits of eShram Card

जो मजदूर ई-श्रम वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर कर चुके है और इसकी पात्रता पर पूरी तरह खरे-उतरते हैं उन्हें सरकार की ओर से 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जाएगा। श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से लाई जाने वाली किसी भी सुविधा या योजना का सीधा लाभ मिल सकेगा। ई-श्रम कार्डधारकों को भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है। मातृत्व लाभ के तहत गर्भवती महिला कर्मचारी और उसके बच्चों के लिए सरकार की ओर से भरण-पोषण और रखरखाव की व्यवस्था के लिए आर्थिक सहयता दी जाएगी। घर बनाने के लिए उपयुक्त धनराशि, बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद और स्किल अपग्रेड करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

What is passive income

Previous post

What Is Passive Income

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.