इससे रिटेलर्स का बहुत नुकसान होगा – Now retailers will be able to do only one transaction within 30 minutes
Now retailers will be able to do only one transaction within 30 minutes
आपको अपने AePS Service Provider द्वारा इन्फॉर्म किया गया होगा की अब रिटेलर्स एक आधार कार्ड पर 30 मिनट के भीतर केवल एक ट्रांसक्शन कर पाएंगे। ध्यान रहे, यह नियम NPCI द्वारा लगाया गया है, ना की किसी बैंक या AePS Service Provider द्वारा। यह नियम 27 January, 2022 के दोपहर 3:00 PM से लागु होगा।
NPCI एक AEPS Service के लिए एक नियामक बॉडी है, जो AEPS Service को डेवलप किया है। AEPS सर्विस से जुड़े बैंक्स और बैंक ग्राहकों को हित के लिए समय समय पर नियमों में बदलाव करने का कार्य करता है।
ऐसा करने के पीछे क्या कारण हो सकता है?
यह नियम लागू करने के बाद रिटेलर्स के साथ – साथ ग्राहकों का भी नुकसान हो सकता है। हालाँकि यह नियम बैंक और उनके ग्राहकों के हीत को मद्देनजर रखते हुए लागु किया गया है।
कुछ ऐसे रिटेलर्स है, जो एक ट्रांसक्शन को 2 – 3 ट्रांसक्शन में पूर्ण करते थे। ऐसा करने से रिटेलर को ज्यादा कमीशन मिलता था। हालाँकि कमीशन ज्यादा देने से बैंक या अस्सोसिएटीव बॉडी का ज्यादा नुकसान होता था। इसलिए NPCI ने यह निर्णय लिया की अब रिटेलर एक आधार कार्ड पर, 30 मिनट्स के भीतर केवल एक ट्रांसक्शन कर पाएंगे।
Messages for retailers
यदि आप एक डिस्ट्रीब्यूटर या फिर उसके ऊपर के औदे पर है, आप भी निचे दिए गए messages को अपने रिटेलर्स या डिस्ट्रीब्यूटर्स में शेयर करके सूचित कर सकते है।[bsf-info-box icon=”Defaults-bullhorn” icon_size=”64″ icon_color=”#f26937″ icon_style=”advanced” icon_color_bg=”rgba(255,255,255,0.01)” icon_border_spacing=”50″ icon_animation=”bounceInUp” title=”⚠️ AEPS Update ⚠️” pos=”square_box” box_min_height=”360″ box_border_style=”solid” box_border_width=”2″ box_border_color=”#f46438″ box_bg_color=”#f4cfbe” desc_font_color=”#f47d38″ css_info_box=”.vc_custom_1643359671959{margin-top: 10px !important;margin-right: 10px !important;margin-bottom: 10px !important;margin-left: 10px !important;padding-top: 10px !important;padding-right: 10px !important;padding-bottom: 10px !important;padding-left: 10px !important;}”]⚠️ AEPS Update ⚠️
NPCI 27 जनवरी दोपहर 3.00 बजे से नियम लागू कर रहा है। जिसमें आप लोग ग्राहक का प्रति 30 मिनट में केवल 1 (एक) वित्तीय लेनदेन कर सकते है मतलब यह है कि जब कस्टमर का पैसा एक बार में नहीं निकलता था तो आप बार-बार उनका अंगूठा लगाकर के पैसा निकालने का प्रयास करते थे लेकिन अब यह नियम खत्म कर दिया गया है एक बार ट्रांजैक्शनअगर फेल्ड हो गया या ट्रांजैक्शन सक्सेज हो गया तो उसके बाद फिर 30 मिनट के बाद ही उनका फिगर कैप्चर होगा यह लेनदेन के विभाजन को हतोत्साहित करने के लिए है। जिससे कस्टमर का पैसा कम फसे ।[/bsf-info-box][vc_hoverbox image=”29029″ primary_title=”NEW AEPS UPDATE” hover_title=”NEW AEPS UPDATE” reverse=”true”]NPCI 27 जनवरी दोपहर 3.00 बजे से नियम लागू कर रहा है। जिसमें आप लोग ग्राहक का प्रति 30 मिनट में केवल 1 (एक) वित्तीय लेनदेन कर सकते है मतलब यह है कि जब कस्टमर का पैसा एक बार में नहीं निकलता था तो आप बार-बार उनका अंगूठा लगाकर के पैसा निकालने का प्रयास करते थे लेकिन अब यह नियम खत्म कर दिया गया है एक बार ट्रांजैक्शनअगर फेल्ड हो गया या ट्रांजैक्शन सक्सेज हो गया तो उसके बाद फिर 30 मिनट के बाद ही उनका फिगर कैप्चर होगा यह लेनदेन के विभाजन को हतोत्साहित करने के लिए है। जिससे कस्टमर का पैसा कम फसे ।
इसकी जानकारी अपनें सभी रिटेलर को तुरंत दें।[/vc_hoverbox][vc_single_image image=”29027″ img_size=”full” add_caption=”yes” alignment=”center”]
27 January 2020 : 3:00PM
यह नियम 27 जनवरी 2022 से लागु हो चूका है, लेकिन अभी तक Acquirer Bank द्वारा इम्प्लीमेंट नहीं किया गया है। इस नियम को Acquirer Bank या Associative bank द्वारा लागु होने में थोड़ा समय लग सकता है।
Update –
ICICI Bank और Fino Bank के AEPS Service के साथ ये नियम इम्प्लीमेंट हो चूका है। यदि आप Relipay App यूज़ करते है, तो देख पाएंगे की 30 मिनट्स के अंदर 1 से ज्यादा ट्रांसक्शन कर नहीं पाएंगे।
अभी भी इस आर्टिकल में आधा – अधूरा इन्फॉर्मेशन है। अगले अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और लगातार Banking, AEPS, Fintech आदि के बारे हिंदी में जानकारी प्राप्त करें।