White label AEPS Service Provider

White label AEPS Service Provider

यदि आप भी AEPS के क्षेत्र में अपना खुद का ब्रांड खड़ा करना चाहते है, तो White Label Solution के माध्यम से आप भी स्वयं का पोर्टल लांच कर सकते है। भारत में कई White label AEPS Service Providerकम्पनियाँ है, जो बहुत कम कीमत पर इस प्रकार के सेवाएं प्रदान करती है।

White label AEPS Service Provider List –

  1. RNFI Services/Relipay
  2. Ezulix
  3. Mahagram
  4. Bankit
  5. Biznext

क्या आपको AePS White Label Service लेना चाहिए?

मैंने ऐसे बहुत सारे लोग देखे है, जो मार्केट को समझे बिना ही AEPS White Label सर्विस ले लेते है और आगे बिज़नेस को डेवलोप नहीं कर पाते। AePS से सम्बंधित बाजार में कई टॉप लीडर्स है, उन्हें टक्कर देना मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं। यदि आप मार्केट को समझते है, या थोड़ा सा रिसर्च किया है, तो आसानी से बिज़नेस को बड़ा सकते है।

AEPS White Label लेने से पहले मार्केट रिसर्च जरूर करें और एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग के लिए थोड़ा ज्यादा फण्ड रेडी रखें।इसे भी पढ़े : Free AePS Service Provider

White Label API के साथ कौन से सेवाएं मिल सकती है?

 

वाइट लेबल API के साथ लगभग सभी सेवाएं मिल जाते है। निचे कुछ सेवाओं की सूचि दी हुई है जो API के माध्यम से मिल जाते है।

  1. Aadhar Enabled Payment System (AEPS)
  2. Mini ATM
  3. Aadhar Pay
  4. Domestic Money Transfer (DMT)
  5. Bharat Bill Payment System (BBPS)
  6. Mobile Recharge
  7. DTH Recharge
  8. Cash Management System (CMS)
  9. IRCTC Booking
  10. Flight Booking
  11. PAN Card Service
  12. Insurance
  13. Digital Wallet Loading
  14. QR Code

इस प्रकार के सेवाएं आप अपने पोर्टल पर ऐड कर सकते है और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment