Transaction Not Permitted to Cardholder in Hindi

Transaction Not Permitted to Cardholder in Hindi

Transaction Not Permitted to Cardholder in Hindi : AePS के माध्यम से नगद निकाशी करते समय “Transaction not permitted to cardholder” यह एरर मैसेज आपने देखा होगा। यह Error Message बहुत कम ग्राहकों का नगद निकाशी करते वक्त दिखाई देता है।

यह एरर मैसेज उन ग्राहकों का नगद निकाशी करते वक्त दिखाई देता है, जो ग्राहक बैंक में काफी समय से कोई लेनदेन नहीं करते हैं। इसी वजह से खाताधारक का अकाउंट अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया जाता है, जिससे बैंक अकाउंट को कोई भी व्यक्ति एक्सेस ना कर सके।

यह ग्राहक के सुरक्षा प्रति उठाई गयी है सुरक्षा उपाय है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसके वजह से बहुत सारे लोगो को परिशानियों का सामना करना पड़ता है।

Transaction Not Permitted to Cardholder in Hindi

Relipay | Paynearby | Digipay | Spice Money | Bankit | Roinet | Sahipay | Rapipay

यह एरर मैसेज उपरोक्त सभी कंपनियों के AEPS सर्विस में देखने को मिलता है, और सभी कंपनियों  उस एरर मैसेज का अर्थ एक ही हैं।

यह भी पढ़े : You have exceeded Biometric mismatch error for the day.

“Transaction not permitted to cardholder” यह एरर मैसेज आने पर क्या करें ?

यदि यह एरर मैसेज किसी ग्राहक के नगद निकाशी लेनदेन करते वक्त आता है तो इसके बारे में सम्बंधित बैंक में शिकायत करने को कहें। इस स्थिति में बैंक ग्राहक से बेसिक KYC दस्तावेजों की मांग कर सकते है, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।

यह भी पढ़े : No Checking Account Error AEPS

Relipay Registration

Retailer | Distributor | Partner ID Available

Highest AEPS Commission | Lowest DMT Charges | Quick Approval | Best Support

WhatsApp Only : +919834754391 — 8AM – 11PM (Always Available)