The worst ecommerce website on the internet – vlebazaar review

vlebazaar review

vlebazaar review : आपने इंटरनेट पर ढेर सारे छोटे मोठे ईकॉमर्स वेबसाइट देखे होंगे। कुछ वेबसाइट अच्छे है तो कुछ वेबसाइट Fraud। आज ऐसे ही एक Ecommerce website के बारे में बात करने वाले है जो इंटरनेट पर सभ्य दीखता है, लेकिन भारत के लाखों लोगों के साथ फ्राड कर चूका है। उस वेबसाइट का नाम है https://vlebazaar.in। यूट्यूब पर भी कई यूटूबर्स ने vlebazaar वेबसाइट review वीडियो बनाये है और बताये है की यह वेबसाइट लोगो के साथ कैसे फ्राड करती है।

Table of Contents

VLEbazaar is good or bad

VLEbazaar is good or bad : As per my recent experience, VleBazaar is very bad company. They cheated with million people.

मैंने एक साल पहले Jio का WIFI आर्डर किया था, जिसमे उन्होंने ख़राब बैटरी के साथ भेजा था। इस बार फिर से jiofi order किया।  इस बार भी उन्होंने ख़राब बैटरी के साथ भेजा है और नेटवर्क भी शो नहीं करता।

इसलिए मेरा आप सभी को यही सुझाव रहेगा की आप चाहे कितना भी अच्छा review पढ़ले या फिर Youtube पर देखे होंगे, लेकिन vlebazaar से कभी भी ना ख़रीदे।

Don’t purchase any product from VLEBazaar.in website. They are cheaters and selling very used products.

इसे भी पढ़े : Cubber Store App Review – Limitations

vlebazaar helpline number

vlebazaar.in अपने वेबसाइट पर एक Helpline शेयर किया है साथ ही एक ईमेल आईडी भी शेयर किया है।

Helpline  Number : +919026655551

Email Address : [email protected]

इसे भी पढ़े : Paynearby Customer Care Number – Helpline Number

vlebazaar return policy Review

vlebazaar return policy के अनुसार आप 7 days के भीतर प्रोडक्ट return कर सकते है। वापस भेजने का कूरियर चार्जेस आपको स्वयं भरना होगा।

डिजिटल प्रोडक्ट्स पर कोई रिफंड दिया नहीं जायेगा। केवल फिजिकल प्रोडक्ट्स ही Return/Replace हो सकते है।

Refund Timing –

वापस किया हुआ प्रोडक्ट VLEBazaar को मिलने बाद रिफंड दिया जायेगा।

UPI 1 day
Net Banking 1-4 days
Credit Card 1 to 7 days
Debit Card 7 to 10 days

इसे भी पढ़े : GST Return in Hindi PDF

Google Ads

लोगों को लुभाने के लिए VLEBazaar अपने प्रोडक्ट्स के एड्स गूगल जैसे प्लेटफार्म पर चलाता है। कोई भी प्रोडक्ट गूगल पर सर्च करने पर एड्स सर्च बॉक्स के निचे दिखने लगते है। इन एड्स के वजह से बहुत सारे लोग इस वेबसाइट पर ट्रस्ट करने लगते है और प्रोडक्ट खरीद लेते है।

इन एड्स पर ध्यान ना दे।

vle bazaar

Other Reviewer – 

अगर आप यूट्यूब पर vlebazaar review सर्च करते है, आपको ढेर सारे नेगेटिव Reviews मिल जायेंगे। आप लोगो के रिव्युज और अनुभव भी कपंमेंट्स में पढ़ सकते है।

इतना कुछ निगेटिविटी होने के बाद भी MouthShut.com ने पॉजिटिव रिव्यु लिखा है।  हो सकता इस वेबसाइट के एडमिन को अच्छा अनुभव मिला हो, लेकिन आप ऐसे लोगो पर विश्वास ना करें जो खुद अनुभव नहीं लेते और रिव्युज लिखने बैठ जाते है। 

मैं 2 बार VLEBazaar से Jio Wifi आर्डर करके धोखा खा चूका हु। 

Conclusion –

The worst ecommerce website on the internet : vlebazaar एक चीटर वेबसाइट है। इस वेबसाइट से कोई भी प्रोडक्ट ना ख़रीदे। यही बात बताने के लिए हमने यह “vlebazaar review in hindi” आर्टिकल लिखा है, ताकि आपके मेहनत से कमाए पैसे फालतू waste ना हो। 

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment