Spice Money TDS Certificate Download

What is TDS u/s 194N?

Spice Money TDS Certificate Download – सितम्बर 2019 को सरकार ने भी कानून बनाया जिसमे कहा गया है की यदि आप अपने बैंक अकाउंट से 1 करोड़ से अधिक राशी विथड्रॉ/निकासी करते है, तो आपके बैंक अकाउंट से 2% के हिसाब से TDS (Tax Deduction at Source) कटेगा।

Update – Budget 2020 : जिन्होंने पिछले तीन वर्षों से अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है, उन करदाताओं के लिए टीडीएस की सीमा को घटाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है । ऐसे करदाताओं को 20 लाख रुपये से अधिक नकद निकालने पर टीडीएस के रूप में 2% का भुगतान करना होगा।

निचे दिए ग्राहकों के अलावा सभी बैंक ग्राहकों पर लागु होगा।

1. गवर्नमेंट बॉडी
2. कोई भी बैंकिंग कंपनी या सहकारी समिति जो बैंकिंग या डाकघर का व्यवसाय कर रही है।
3. किसी बैंकिंग कंपनी या सहकारी समिति का कोई बिज़नेस कोरेस्पोंडेंट (BC) जो का व्यवसाय कर रहा है। (AePS Retailer)
4 . कोई भी बैंक का White Label ATM operator

इस लेख में जानेंगे की Spice Money TDS Certificate कैसे Download कर सकते है और TDS कटने से खुद को बचा सकते है।I am text block. Click edit button to change this text. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

Spice Money TDS Certificate कैसे Download करें?

यदि आप एक स्पाइस मनी रिटेलर है, तो स्पाइस मनी के B2B पोर्टल पर लॉगिन करके आप अपना TDS Certificate डाउनलोड कर सकते है। आपके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ विथड्रावल हुआ हो या ना हो,TDS सर्टिफिकेट आपके पोर्टल पर हमेशा उपलब्ध होता है।

कहा सबमिट करें?

टीडीएस सर्टिफिकेट में पहले से सब कुछ भरा हुआ होता है और आपको उसपर कुछ भी लिखने या बदलाव करने की जरुरत नहीं होती है। बस डाउनलोड करके प्रिंट निकाले, इसके साथ BC सर्टिफिकेट और बैंक पासबुक की ज़ेरॉक्स कॉपी जोड़कर अपने बैंक में सबमिट करें। इससे आपके बैंक अकाउंट से टीडीएस नहीं कटेगा।

यदि आप Spice Money के अलावा और कोई कंपनी की रिटेलर आईडी चला रहे है, तो इस बारे में कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट से बात करें।[vc_single_image image=”27774″ img_size=”full” title=”Spice Money TDS Certificate Specimen”]

क्या यह TDS Refundable है?

हाँ,इस प्रकार का TDS रिफंडेबल है। कोई भी व्यक्ति अपने इनकम टैक्स return फाइल में धारा 194N के तहत टीडीएस के क्रेडिट का दावा कर सकता है। व्यक्ति की किसी प्रकार का कोई भी इनकम ना होने के बावजुद भी TDS क्लेम कर सकते है। इसके अलावा, ऐसे टीडीएस के क्रेडिट को व्यक्ति की कर देयता के साथ समायोजित किया जा सकता है।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment