Spice Money ID Card – Kaise Print Kare?

By Nandesh

स्पाइस मनी, एक नामांकित AEPS कंपनी है। भारत भर में लॉक डाउन होने के कारन केवल एसेंशियल सर्विस (आवश्यक सेवाए) प्रदान करने वाले व्यापारों को छूट है। इस लॉक डाउन में एसेंशियल सर्विस प्रदान करने वाले व्यक्ति/व्यापारी है। यह दिखाने के लिए एजेंट के पास कोई स्पेशल साबुत होना आवश्यक है। जैसे की id card (पहचान पत्र)। Spice Money एजेंट्स अपना id card b2b.spicemoney.com पर लॉगिन करके आसानी से डाउनलोड कर सकते।Spice Money id card पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए b2b.spicemoney.com यह स्पाइस मनी का पोर्टल खोले और अपना ID, पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करे।

लॉगिन करने के बाद होम स्क्रीन पर निचे दी गए इमेज जैसा दो जगह, BC Certificate लिखा दिखेगा।दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करे।[vc_single_image image=”16155″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”link_image”]नेक्स्ट पेज पर निम्नलिखित दस्तऐवज डाउनलोड  सकते है।

  • गृह मंत्रालय की आवश्यक सेवाओं सम्बंधित अधिसूचना
  • आइडेंटिटी कार्ड
  • स्पाइस मनी बैज
  • स्पाइस मनी के बारे में
  • भारत बिल पेमेंट (BBPS) लाइसेंस
  • PPI लाइसेंस
  • बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट एजेंट सर्टिफिकेट
  • आवश्यक सेवाएं पास
  • भारतीय बैंक संघ एडवाइजरी

आइडेंटिटी कार्ड पर क्लिक करके, आप अपना spice money id card डाउनलोड कर सकते है।

स्पाइस मनी id कार्ड का नमूना निचे दिया हुआ फोटो जैसा देखेगा।

[सूचना: नीचे दिया गया फोटो केवल एक नमूना है, किसी भी तरह से यह नमूना कानूनी नहीं है।][vc_single_image image=”16160″ img_size=”full” title=”स्पाइस मनी आई-कार्ड : नमूना”]ID Card – .pdf फॉर्मेट में होता है, डाउनलोड करने के बाद, आप उसे ब्लैक एंड वाइट या कलर कॉपी प्रिंट करा सकते है।

You may have like these products -

Rs. 4,000
Rs. 5,400
as of 04/10/2023 5:32 pm
Amazon.in
Rs. 449
Rs. 599
as of 04/10/2023 5:32 pm
Amazon.in
Last updated on 04/10/2023 5:32 pm

2 thoughts on “Spice Money ID Card – Kaise Print Kare?”

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.