AEPS

Spice Money Agent Registration Online

Spice Money Agent Registration Online

Spice Money Agent Registration Online : Spice Money एक ऐसा Platform है जिसके माध्यम से आप B2B और B2C सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। जैसे आधार बैंकिंग से फाइनेंसियल ट्रांसक्शन्स करना, नए रिटेलर्स ऑनबोर्ड करना, मिनी एटीएम सेवाएं आदि सेवाएं आपको स्पाइस मनी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं। स्पाइस मनी की रिटेलर आईडी लेकर आप एक Mini ATM सेवा भी शुरू कर सकते हैं बदले में प्रत्येक ट्रांसक्शन पर आपको कमीशन दिया जायेगा। आइये जानते हैं Spice Money Agent Registration कैसे कर सकते है और रजिस्ट्रेशन करने के लिए कितनी Fee लगेगी।

Spice Money Registration Online Process –

यदि आप आधार बैंकिंग का काम करना चाहते है, तो स्पाइस मनी के साथ रजिस्ट्रेशन करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है। आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। स्पाइस मनी के साथ जुड़ने के लिए फ़िलहाल कोई Fee की आवश्यकता नहीं है। रजिस्ट्रेशन के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

  • Spice Money Registration के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए लिंक से App Download करना होगा। https://b2b.spicemoney.com/)
  • सफलतापूर्वक App Download करने के बाद, 

Spice Money Application Agent Registration Process?

  • आप Spice Money एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं लेकिन दोस्तों यह सुविधा केवल मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है|
  • तो आपको इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Spice Money का ऑफिशियल एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा इस एप्लीकेशन का लिंक आपको यहां पर भी मिल जाएगा जहां पर क्लिक करके आप आपको अपने (https://play.google.com/store/apps/details?id=in.spicemudra) मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन कराना होगा|
  • इसके बाद आपको यहां पर यह डिस्ट्रीब्यूटर कोड डालना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा |
  • उसके बाद आपको इसमें अपना नाम पिता का नाम अपना पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा |
  • उसके बाद आपकी यहां पर आईडी बन जाएगी |
  • दोस्तों आईडी बनने के बाद आपकी कुछ सर्विस इसमें एक्टिव नहीं होती हैं जैसे के AEPS सर्विस या IRCTC रेल टिकट बुकिंग आपको इन्हें एक्टिवेट कराने के लिए शुल्क देना होता है |
  • उसके बाद आपकी आईडी पर यह सेवाएं एक्टिवेट की जाती हैं इसके लिए आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं
  • इस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करके भी आप Spice Money की आईडी ले सकते हैं लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि Spice Money की आईडी का कॉस्ट आपको ऑनलाइन पर करना होगा।

इसे भी पढ़े : Spice Money Registration Online

Spice Money Customer Care Helpline Information?

प्यारे दोस्तों हम आपको बता दें कि स्पाइस मनी की कस्टमर केयर सेवा काफी अच्छी है यहां से आपको किसी भी समस्या का समाधान कुछ ही समय पर दे दिया जाता है और आप यहां से डिजिटल सेवाओं में होने वाली सभी समस्याओं के समाधान चुटकियों में पा सकते हैं साथ में अगर आपको यहां से स्पाइस मनी की आईडी भी लेनी है तो कस्टमर केयर के माध्यम से आपको स्पाइस मनी की आईडी भी प्राप्त हो जाएगी उसके लिए आपको नीचे कांटेक्ट नंबर दिए जा रहे हैं आप इन कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े : Aadhar Pay Services has been Added to Spice Money

Spice Money ID Pricing And Charges ?

स्पाइस मनी का रिटेलर आईडी बिलकुल मुफ्त है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आपको फूटी कौड़ी भी देना नहीं पड़ेगा। इसमें पहले मंथली चार्ज भी लगता, उसे भी स्पाइस मनी ने हटा दिया है। मतलब आप 0 इन्वेस्टमेंट पर रिटेलर आईडी प्राप्त कर सकते है और AEPS/Mini ATM transactions पर अच्छा खासा Commission अर्जित कर सकते है।

अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से भी निम्नलिखित दस्तावेज देकर Spice Money एजेंट आईडी ले सकते हैं

धन्यवाद आपने Spice Money के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया है आप आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप अपनाने होंगे

  1. नीचे बताए गए सभी दस्तावेज JPG फॉर्मेट में तैयार रखें
  • आधार कार्ड साइन किया हुआ
  • पैन कार्ड साइन किया हुआ
  • एक फोटो
  • अपना ईमेल ID और मोबाइल नंबर
  • आपको नीचे एक खाली फॉर्म का लिंक दिया जा रहा है जिसको आप को डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट निकाल कर आपको उसे सही से भर लेना है भरने के बाद नीचे दी हुई लिंक में आपको ऊपर दी गई सारी इनफार्मेशन इस फॉर्म को अपलोड कर देना है

इसे भी पढ़े : Spice money vs Paynearby 10 Points

Spice Money क्या है ?

Spice Safar एक ऐसा पोर्टल है जहां से आप सभी प्रकार की B2b और B2c सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं |

Spice Money Portal कौन ले सकता है ?

जो भी भारतीय नागरिक इसके लिए पात्र हैं और स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वह इस के एजेंट बन सकते हैं

क्या Spice Money एजेंट बनना बिल्कुल निशुल्क है ?

जी नहीं Spice Money Agent बनने के लिए आपको कुछ मामूली सा चार्ज देना होता है

Spice Money एजेंट कैसे बन सकते हैं ?

आप Spice Money की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट करके स्पाइसेज एंड बन सकते हैं या अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से भी संपर्क कर सकते हैं

Free Spice Money ID Apply Offer?

स्पाइस मनी की तरफ से अभी आप सभी के लिए फ्री स्पाइस मनी आइडिया ऑफर चल रहा है उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करते टाइम इस डिस्ट्रीब्यूटर कोड (430994 ) का प्रयोग करना होगा और आपको 24 घंटे के अंदर एजेंट आईडी मिल जाएगी |

Spice Money Distributer Code?

अगर आप स्पाइस मनी एजेंट निशुल्क बन रहे हैं तो आपको इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर कोड का प्रयोग करना होगा जो कि आपको नीचे दिया जा रहा है

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button