SBI Kiosk Banking Commission
इस पोस्ट में SBI CSP में Commission कितना मिलता है, Cash Withdrawal पर कितना Commission मिलता है, Cash Deposit पर कितना मिलता है, अकाउंट खोलने पर कितना मिलता है, RD अकाउंट खोलने पर कितना मिलता है, APY खोलने पर कितना मिलता है, और आप अपना कमीशन कैसे बढ़ा सकते हैं इन सब के बारे में जानकारी दी हुई हैं।
SBI CSP ग्राहक सेवा केंद्र के सभी संचालकों को मैं बताना चाहता हूं कि वह जो भी कार्य करते हैं चाहे वह डिपॉजिट हो विड्रॉल हो APY हो जो भी सर्विस जो अपने पोर्टल से करते हैं उस पर क्या-क्या कमीशन उनको मिलता है और उसे कैसे बढ़ाना है यह सारी जानकारी मैं आपको देने वाला हूं।
SBI CSP में Account ओपनिंग पर कितना Commission मिलता है
SBI KIOSK सीएसपी में अकाउंट ओपन करने के लिए सीएसपी संचालक को कितना कमीशन दिया जाता है वह आपको नीचे दिए गए टेबल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिसमें आप देखेंगे कि अगर आप अकाउंट ओपन करते समय 500 से ज्यादा डिपॉजिट करते हैं तो आपको कमीशन ज्यादा मिलता है।
SBI CSP में Withdrawal+Deposit पर कितना Commission मिलता है
आप SBI KIOSK का सीएसपी चलाते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि आपको निकासी पर कितना कमीशन मिलता है कैश डिपाजिट करते हैं किसी दूसरे ब्रांच में तो आपको कितना कमीशन मिलता है यह सारा डिटेल आपको नीचे के टेबल में बताया गया है
यह भी पढ़े : SBI Cash Deposit limit in Saving Account
SBI CSP का Commission कैसे बढ़ाए 2023
Trick No.1
अगर आप SBI KIOSK का सीएसपी चलाते हैं और आपके पास में दिन में तकरीबन 70 -80 लोग आते हैं जमा निकासी करने के लिए तो आपको सबसे पहले करना क्या है कि देखना है कि विड्रोल आपके पास में कितने लोग करने के लिए आते हैं।
उसके बाद आपको कोशिश करना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का निकासी AEPS के माध्यम से करें आधार कार्ड से पैसा निकासी करते हैं तो उस पर आपको कमीशन ज्यादा मिलता है तो अगर दिन में 70 लोग अगर आपके पास में आते हैं उसमें से आप 50% लोगों का विड्रोल आधार कार्ड से करते हैं तो आपका कमीशन बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़े : ICICI Bank CSP Registration
Trick No.2
अगर आपके पास में मनी ट्रांसफर या सेल्फ डिपॉजिट ज्यादा आता है तो कमीशन और ज्यादा बढ़ने वाले हैं वह कैसे मैं आपको बताने वाला हूं कोई कस्टमर मनी ट्रांसफर करने के लिए आपके पास आता है और उसका खाता आपके लिंक ब्रांच में है तो आपको 70 % कमीशन मिलेगा
जैसे अगर आप RS 10000 मनी ट्रांसफर करते हैं आपने लिंक ब्रांच के अकाउंट में तो RS 70 रू का कमीशन आपको मिलता है अगर अकाउंट किसी दूसरे स्टेट बैंक का है दूसरे ब्रांच का है तो आपको थोड़ा कम मिलता है
लेकिन एक बात का ध्यान रखना है कि कभी भी डिपाजिट आधार कार्ड से अपना करें यानी कि AEPS के माध्यम से आप डिपॉजिट ना करें क्योंकि वहां पर कमीशन बहुत कम मिलता है प्लस में पैसे फसने के चांस भी रहते हैं जाहिर सी बात है अगर आपको फायदा कम हो तो फिर वह काम क्यों करें जिसमें फायदा ज्यादा हो रहा है वह काम आप कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : BHIM Aadhar SBI Kya Hai
Sbi khole ke liya kitana paise kharch hota hai
Rs. 20000