Atal Pension Yojana SBI

By Nandesh

Atal Pension Yojana SBI – (APY)

Atal Pension Yojna के लाभार्थियों को न्यूनतम 1000 रुपए से लेकर 5000 रूपए के बीच निश्चित पेंशन प्रतिमाह दी जाएगी। पेंशन की राशि के 60 वर्ष की आयु तक अटल पेंशन योजना में किए गए योगदान पर निर्भर करती है।

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना के जरिए असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाती है। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से 2015 में यह योजना शुरू की गई थी। अबतक सैकड़ों लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। बुढ़ापे का सहारा कही जाने वाली Atal Pension Yojna से जुड़ने वाले लोगों की संख्या 3.2 करोड़ के पार पहुंच गई है।ऐसे लोग जो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं वे इस योजना में शामिल नहीं हो सकते। केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलता। वहीं पहले से ही ईपीएफ और ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे लोग भी इसमें शामिल नहीं किए जाते। 18 से 40 वर्ष के भारतीय नागरिक जिनका बैंक या डाकखाने में सेविंग अकाउंट है, वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा बन सकते हैं।वहीं पहले से ही ईपीएफ और ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे लोग भी इसमें शामिल नहीं किए जाते। 18 से 40 वर्ष के भारतीय नागरिक जिनका बैंक या डाकखाने में सेविंग अकाउंट है, वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा बन सकते हैं।

  1. सबसे पहले SBI नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन करें
  2. ‘e-Services’ लिंक पर क्लिक करें
  3. नए विंडो पर दिख रहे Social security scheme लिंक पर क्लिक करें
  4. अब APY पर क्लिक कर दें
  5. मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें मसलन अकाउंट नंबर, नाम, उम्र आदि
  6. पेंशन के विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनें, मसलन 5000 रु या 1000 रु हर महीना
  7. इतना करने के बाद आपकी उम्र के आधार पर आपका महीने का तय योगदान तय हो जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और PDF फाइल डाउनलोड करें।

Atal Pension Yojna PDF Download

You may have like these products -

Rs. 899
Rs. 2,999
as of 04/10/2023 5:29 pm
Amazon.in
Rs. 239
Rs. 499
as of 04/10/2023 5:29 pm
Amazon.in
Rs. 343
Rs. 425
as of 04/10/2023 5:29 pm
Amazon.in
Last updated on 04/10/2023 5:29 pm

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.