RNFI Gold Pack New Plan - Rs. 4000 - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberRNFI Gold Pack New Plan – Rs. 4000
RNFI Services ने 3000 रूपये में मिलने वाला प्लान को अपग्रेड किया है, इस नए प्लान का Price Rs.4000 रखा गया है। इस पोस्ट में हम जानेंगे की RNFI के नए Gold Pack में कौन से नए सर्विसेस जोड़े गए है और कमीशन कितना दिया जाता है।
RNFI Services ka Gold Pack Plan
RNFI Services – Gold Pack : RNFI नार्मल बेसिक पैकेज में केवल AePS, DMT, रिचार्ज जैसे बेसिक सर्विसेज के साथ आती है, जो बिगिनर के लिए सही है। यदि आपका बिज़नेस बड़ा है तो आप अपने आवश्यकता नुसार पैकेज अपग्रेड कर सकते है। RNFI का Gold Pack भी एक अपग्रेड विकल्प है, जिसमे सभी सर्विसेज एक्टिव होती है। इसका मूल्य 4000 रूपये है और इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। वैसे तो RNFI के सभी सर्विसेज वन टाइम फीस में ही आते है, कहने का मतलब यह की एक बार सर्विस की कीमत अदा करने के बाद कोई और शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती।
यह भी पढ़े : RNFI Services Relipay All in One Pack
[vc_single_image image=”26605″ img_size=”large” alignment=”center”]
New Update –
- गोल्ड पैक की कीमत 1000 रूपये से बढ़ा दी गई है।
- नई गोल्ड लोन सर्विस शुरू की गई है।
- BBPS Commission को बढाकर Rs. 1 फ्लैट कर दिया गया है।
- Aadhar Pay Surcharge घटाया गया है, अब केवल 0.25% सरचार्ज प्रति ट्रांसक्शन पर लगेगा।
- Diamond Pack की कीमत को 1000 रूपये से बढाकर 5000 रूपये रखा गया है।
नए Gold Pack में कौन से बेनिफिट्स शामिल है –
RNFI का गोल्ड पैक के बहुत सारे बेनिफिट्स है। निम्नलिखित कुछ खास बेनिफिट्स है जो गोल्ड पैक के साथ आते है।
Preactivated Services –
- AEPS (Cash withdrawal, Balance Inquiry, Mini Statement)
- Aadhar Pay (Hisaab Book)
- BBPS (Bharat Bill Payment System)
- Recharge & Bill Payment
- PAN Card
- CMS Service
- LIC Premium Payment
- ICICI Cash Deposit
- Paytm & Mobikwik Wallet Loading
- Fingpot (यह सर्विस बंद कर दिया गया है)
- Flight Booking
- Hotel Booking
AePS Service पर अधिक कमीशन
AePS Service पर अधिकतम 11 रूपये कमीशन दिया जाता है, अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
ICICI बैंक का आधार पे आईडी फ्री
आधार पे आईडी के लिए 590 रूपये देने पड़ते है, वह गोल्ड पैक के साथ फ्री।
आधार पे ट्रांसक्शन चार्ज 0.25%
गोल्ड पैक में आधार पे सर्विस से ट्रांसक्शन करते है तो आपको केवल 0.25% चार्ज लगता है।
CMS सर्विस फ्री
नार्मल पैक में CMS सर्विस अलग से एक्टिवेट करना होता है, जबकि गोल्ड पैक में यह पहले से एक्टिवेट होता है। 30 से कंपनियों का कॅश कलेक्शन का काम कर सकते है।
BBPS आईडी फ्री
BBPS की आईडी के लिए 500 + GST रुपयों की भुगतान करना पड़ता है, जबकि गोल्ड पैक यह सर्विस फ्री में मिल जाता है।
PAN कार्ड पोर्टल फ्री
PAN कार्ड पोर्टल के लिए करीबन 1000 रूपये देने होते है, गोल्ड प[एक के साथ यह सुविधा मुफ्त में मिल जाती है।
IRCTC पोर्टल 2500 रूपये में
IRCTC आईडी के लिए आपको 3500 रूपये या इससे अधिक पैसे लगते है, यदि आप गोल्ड पैक मेंबर है तो केवल 2500 रूपये में यह सर्विस ले सकते है।
500 रूपये रिफंड
यह RNFI का गोल्ड पैक 4000 रूपये कीमत का है। यदि आप स्वयं कंपनी द्वारा निश्चित साइज का बैनर अपने दुकान या बिज़नेस लोकेशन पर लगाते है आपको 500 रूपये रिफंड कर दिया जायेगा। यह रिफंड किया हुआ पैसा रिटेलर के वॉलेट में टॉप-अप करा दिया जाता है।
RNFI का Diamond Pack Plan
RNFI द्वारा यह नया ऑफर अनाउंस किया गया है। यह गोल्ड पैक में मिनी एटीएम को ऐड करके Diamond Pack नाम दिया गया है। डायमंड पैक आईडी लेने का मुख्य लाभ यह होगा की आपके पैसे बचेंगे। गोल्ड पैक की कीमत 4000 रूपये है और मिनी एटीएम की कीमत 1800 रूपये है दोनों का कीमत मिलाके आपको 5800 रूपये देने की आवश्यकता होती है, लेकिन डायमंड पैक लेने से आपको केवल 5000 रूपये देने होंगे। मतलब 800 रुपयों की बचत होगी।
अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करे – RNFI का डायमंड पैक
TagsAEPS Diamond Pack Gold Pack RNFICopy URL URL Copied
Send an email 13/10/20230 827 3 minutes read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print