Police verification certificate online

Police verification certificate online

Police verification certificate online : पुलिस वेरिफिकेशन एक लीगल दस्तावेज़ होता है जो कि इस बात का सबूत होता है कि आप किसी भी गलत काम में तो शामिल नहीं है। आपके क्षेत्र में आपका लोगों के साथ कैसा व्यवहार है, अगर सीधी तरह से माने तो ये एक तरह से आपका करैक्टर सर्टिफिकेट होता है।

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) यह सर्टिफिकेट भारतीय पासपोर्ट आवेदकों और पासपोर्ट धारकों को एक सरकारी एजेंसी या पुलिस विभाग द्वारा जारी किया गया एक लीगल डॉक्यूमेंट है जो यह प्रमाणित करता है कि आवेदक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मुख्य रूप से उन भारतीय नागरिकों के लिए आवश्यक है जो रोजगार, लंबे समय तक रहने या आवासीय रहने के लिए विदेश में प्रवास करना चाहते हैं। पर्यटक वीजा पर विदेश यात्रा करने वाले व्यक्ति को भारतीय अधिकारियों से पुलिस अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। वर्तमान में, ऐसे 17 देश हैं जिन्हें विदेशी नागरिकों के प्रवेश और रोजगार के संबंध में उनके अपेक्षाकृत उदार नियमों के कारण Emigration Check Required (ECR) देशों के रूप में नामित किया गया है। 

Police verification certificate documents

  1. Photo
  2. Signature
  3. School leaving certificate
  4. (Any 2) –> Passport, Aadhar Card, Election Card, Current Bank passbook having photo, Current electivcity/Telephone Bill showing applicants name and address .
  5. Company/Office letter/Self Declaration for issue of verification Certificate.

इसे भी पढ़े : Online PAN Verification by PAN Number

Apply online for Police verification certificate

यदि आप स्वयं Police Verification Certificate के आवेदन करना चाहते है, गूगल पर Police verification certificate online टाइप करके सर्च करें आपको अपने स्टेट Police डिपार्टमेन्ट का PCC वेबसाइट मिल जायेगा, जहाँ से आप सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते है। इन्ही वेबसाइट पर आप अपने Application का Status भी चेक कर सकते है। 


Police verification certificate online

इसे भी पढ़े : Bank account verification Rs. 4 will be charged

पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट में क्या लिखा होता है?

जब आपको पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट मिल जाता है तो उसमे आपके बारे में लिखा होता है जैसे की आपका नाम आपका घर का पता और यह भी लिखा होता है कि आपका पुलिस में कोई गलत रिकोर्ड नही है। और इसके साथ ही ये भी लिखा होता है कि यह सर्टिफिकेट कहा कहा पर काम आता है। पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन भरने कि सुविधा लगभग सभी राज्यों में शुरू कर दी गयी है। लेकिन हम इस आर्टिकल में ज्यादातर बाते महाराष्ट्र पुलिस डिपार्टमेंट से लेकर लिखे है। आप इस सर्टिफिकेट के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी CSC Center या फिर किसी e-Mitra Operator से Online Apply करने को बोल सकते है। 

जिन स्टेट्स में Online Apply करने की सुविधा ना हो वे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को शुरू कर सकते है। पुलिस स्टेशन में जाकर अप्लाई करने के बाद सर्टिफिकेट भी Offline पुलिस स्टेशन ही मिल जायेगा। 

Maharashtra Clearance Service

यदि आप महाराष्ट्र से है, निचे दिए लिंक पर क्लिक करके Online Apply कर सकते है। यह क्लीयरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए लगभग 250 रूपये खर्च करने होंगे। 


Maharashtra Police Clearance Service


Download User Manual

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.