Paytm BC KYC Agent Registration Online – 100%

Paytm KYC Agent Registration Online

Paytm KYC Agent Registration Online (Paytm BC Agent Registration) : पेटीएम एक टॉप डिजिटल वॉलेट सर्विस प्रोवाइडर में से एक है, Paytm Wallet के माध्यम से रिचार्ज, बिल पेमेंट, डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग जैसे शेकडो काम किये जा सकते है। फाइनेंसियल सर्विसेस का लाभ लेने के लिए सभी वॉलेट यूजर्स को KYC करना अनिवार्य होता है। KYC के बिना Paytm उपयोगकर्ता वॉलेट में उपलब्ध सभी सेवाओं का उपयोग नहीं कर सकते नाही प्रीमियम सेवाओं लाभ उठा सकते है, इसलिए Paytm देश के हर कोने में Paytm KYC Agents नियुक्त किये है। जो Paytm ग्राहकों का KYC करते है।

इसे भी पढ़े : Paytm Business App – अब अपना भी धंदा 100% डिजिटल

Frauds in the name of Paytm BC 

इस पोस्ट में जानेंगे की Paytm KYC Agent कौन है? उनके जिम्मेदारियां क्या होती है? Paytm KYC Agent Registration Online माध्यम से कैसे कर सकते है? और किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यदि आप भी Paytm KYC Agent बनना चाहते है तो इस लेख के बॉटम में Online Registration के लिए लिंक दिया हुआ है, उसपर क्लिक करें। यदि आपको Paytm KYC Agent रजिस्ट्रेशन करना हो तो किसी और व्यक्ति के झांसे में ना आये। Paytm के संबंध में ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ज्यादा हो रहे है, और 500 – 1000 या फिर इससे ज्यादा पैसा लुटा जा रहा है।

इसे भी पढ़े : Find nearby Paytm KYC Agent contact number.

Update : RBI

March-2022 : RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने हाल ही में Paytm Payments Bank पर बैन लगाया है। इस बैन के तहत उसे नए खाते खोलने से रोक दिया गया है। आरबीआई की कार्रवाई पर पेटीएम (Paytm) की तरफ से सफाई दी गई है। उसने कहा कि कस्टमर अभी भी UPI सर्विस के लिए रजिस्टर कर सकते हैं, हालांकि यूजर्स नया PPB वॉलेट या सेविंग और करंट अकाउंट नहीं खोल सकते हैं। कस्टमर को संबोधित करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक ने एक नोट जारी किया है। उनसे कहा गया है कि पहले से चालू सभी अकाउंट फंक्शनल और एक्टिव हैं। कस्टमर्स ने जितना जमा किया है वह भी पूरी तरह सुरक्षित है।

कभी भी अपना पासवर्ड या ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।

इसे भी पढ़े : AEPS Agent Registration Free

Paytm KYC Agent Registration Procedure

  1. Registration Form भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  2. फॉर्म में आपके पर्सनल डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, नाम, पता, पिन कोड और स्टेट (राज्य) आदि भरना होगा।
  3. उसके बाद आपका दुकान एक जगह पर स्थिर है या नहीं ये पूछा जायेगा। उचित विकल्प चुने।
  4. आपने पहले से कोई CSP ले रखा है या नहीं, यह पूछा जाता है। अगर है तो Yes चुने अन्यथा No चुने।

Paytm KYC Agent Benefits

पेटीएम KYC Agents ID के लिए आपका दुकान/शॉप फिक्स्ड लोकेशन पर होना अनिवार्य है। साथ ही आपके पास पहले से कोई भी CSP ना हो। ये दोनों शर्ते पूर्ण होने पर ही Paytm KYC Agents ID मिल सकती है।

प्रत्येक KYC पर 30 से 40 रूपये एजेंट को कमीशन के रूप में दिया जाता है।

रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट सबमिट करने की आवश्यकता होती है।

Paytm BC Agent ID and Password

BC एजेंट्स को Paytm का ATM App Download करना होगा।  उसके पश्चात Paytm BC Agent ID and Password के माध्यम से Paytm का ATM App में लॉगिन कर सकते है। लॉगिन करने के बाद Paytm यूजर्स का KYC कर सकते है।

इसे भी पढ़े : Mini ATM Agent Registration


Paytm KYC Agent contact number

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

2 thoughts on “Paytm BC KYC Agent Registration Online – 100%”

Leave a Comment