AEPS

Payneraby Distributor – OD Request Stopped

Payneraby Distributor – OD Request Stopped

Paynearby Distributors के लिए एक बुरी खबर है – अब Paynearby distributors अपने रिटेलर्स को OD Balance नहीं दे पाएंगे। इसमें OD का Full Form – Overdraft.

जब रिटेलर्स कोई भी ट्रांसक्शन करते है, तो रिटेलर के साथ साथ डिस्ट्रीब्यूटर को भी थोड़ा बहुत Commission दिया जाता है। यह कमीशन डिस्ट्रीब्यूटर आईडी के वॉलेट में रात 12 बजे के बाद डिपाजिट होता रहता है। हालाँकि, अगर आपका KYC Pending है, तो आप अपने Distributor ID में कमाई हुई रकम निकाल नहीं पाएंगे।

रिटेलर भी अपने डिस्ट्रीब्यूटर से OD नहीं ले सकते और डिस्ट्रीब्यूटर्स भी अपने रिटेलर्स को OD नहीं दे सकते है।

इसे भी पढ़े : Mostly in which period AePS IDs are sold

OD Request Stopped

Distributor अपने कमाई को कहा खर्च कर सकते है?

 इस तरह से फसने के बाद अब, रिटेलर्स को OD देना संभव नहीं है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा की डिस्ट्रीब्यूटर अपने कमाई को कैसे कॅश में कन्वर्ट कर सकता है।

अभी तक के अपडेट में डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा अर्जित पैसे को निकालने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। फिर भी वह पैसा Paynearby के प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : Paynearby Distributor Number

क्या Paynearby Distributor Business Model को बंद करा रही है?

सीधे तौर पे यह नहीं कह सकते की Paynearby अपने Distributor Business Model को बंद करा रही है। यदि आप एक Paynearby Retailer है, तो आपको पता होगा की रिटेलर अप्प से दूसरा रिटेलर बना सकते है। इसमें डिस्ट्रीब्यूटर की कोई जरुरत ही नहीं है। एक और रेफरल प्रोग्राम है, जिससे आप अपने नजदीकी दुकानदार भाइयों को Paynearby Referral Code द्वारा रेफेर कर सकते है।

इन बातों  से अब यही साबित होता है की धीरे धीरे Paynearby Distributor काम बंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेPaynearby Distributor Review

OD Request Stopped

इसे भी पढ़े : Download Payneraby Banners image format – part3

Solution

इस प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को अपने RM से मिलके अपना KYC पूर्ण करवाना होगा। KYC हो जाने के बाद फिर से डिस्ट्रीब्यूटर अपने रिटेलर्स को OD दे पायेगा। लेकिन अगर आप RM को मिलते है, तो हो सकता आपको 6000 – 10000 रूपये के Paynearby प्रॉडक्ट्स या सर्विसेस खरीदना पड़ जाये। क्यूंकि AEPS Industry में सभी कम्पनिया इसी पॉलिसी को फॉलो करते है। यदि सपोर्ट चाहिए, तो इन्वेस्ट करो या फिर बिज़नेस छोड़ दो।

इसे भी पढ़े : Paynearby Distributor Number – All Over India

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button