Paynearby KYC Pending – Solution

Paynearby KYC Pending

Paynearby का एंड्राइड अप्प के माध्यम से रिटेलर आईडी घर बैठे बना सकते है। लेकिन NPCI के रेगुलेशन के मुताबिक बिना KYC के कोई भी व्यक्ति AePS या Money Transfer Service का उपयोग नहीं कर सकता। “Paynearby KYC Pending” का मतलब आपका KYC नहीं हुआ है, और आप तब तक सेवाओं का उपयोग नहीं कर सकते जब तक आपका KYC नहीं हो जाता।

पेनियरबॉय का KYC केवल आधार नंबर और अंगूठे का निशान से ही होता है, और कोई दूसरे मेथड से KYC नहीं कर सकते। जैसे आधार OTP या वीडियो KYC का अवलंब नहीं करते।

वैसे Paynearby का केवायसी दो तरह से किया जाता है।

1) Self KYC
2) Company KYC

Self KYC – स्वयं की KYC स्वयं कर सकते है।

कोरोना महामारी के वजह पेनियरबॉय ने नए रिटेलर्स की ऑन-बोर्डिंग के लिए Self KYC सुविधा उपलब्ध कराई है। Self KYC के माध्यम से नए रिटेलर्स खुद की KYC कर सकेंगे।  सेल्फ KYC करने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस की आवश्यक होती है।

यह विकल्प प्रोफाइल सेक्शन के KYC टैब में उपलब्ध होती है। सेल्फ केवायसी करने के बाद 1040 रूपये की भुगतान करना होता है। सभी प्रोसीजर हो जाने के बाद 4-5 दिन में सर्विसेस एक्टिवेट करा दिए जाते है, और रिटेलर सामान्य रूप से सेवाए अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते है।

यह भी पढ़े : Paynearby KYC online 2022

Company  KYC – डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा कंपनी KYC

सेल्फ KYC करने पर भी कंपनी KYC करना अनिवार्य होता है। कंपनी KYC केवल पेनियरबॉय डिस्ट्रीब्यूटर ही कर सकते है। जब आप पेनियरबॉय के लिए रजिस्ट्रेशन करते है, तभी आपके रिटेलर आईडी को किसी नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर में मैप करा दी जाती है। जब आपको KYC करने की आवश्यकता है, तब डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके KYC के लिए अपने बिज़नेस एड्रेस पर आने को कह सकते है।

आपने जिस जगह पर पेनियरबॉय आईडी बनाई है उसी जगह पर डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा KYC करना संभव है, अन्यथा लोकेशन का इशू हो सकता है।

डिस्ट्रीब्यूटर के कांटेक्ट डिटेल्स कहा खोजे –

Paynearby डिस्ट्रीब्यूटर और रिलेशनशिप मैनेजर (RM) के डिटेल्स एंड्राइड अप्प के साइड मेनू के सपोर्ट सेक्शन में दिए होते है।

यह भी पढ़े : RM और डिस्ट्रीब्यूटर के कांटेक्ट डिटेल्स कैसे निकाले ?

Payswiff Solutions mPOS

Previous post

Payswiff Machine Price

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.