Intraday trading in Hindi

Intraday trading in Hindi

Intraday trading in Hindi : Intraday trading में केवल एक दिन के भीतर ही शेयर्स खरीद कर बेचा जाता है।, इसीलिए इस प्रकार के ट्रेडिंग को इंट्राडे ट्रेडिंग के नाम से जाना जाता है। Intraday trading में शेयर खरीदा तो जाता है लेकिन उसका मकसद निवेश करना नहीं होता, बल्कि एक दिन में उसमें होने वाली बढ़त से मुनाफा कमाना होता है। ध्यान रहे कि इसमें जरूरी नहीं है कि आपको फायदा ही होगा, हो सकता है आपका डे ट्रेडिंग से नुकसान भी हो। एक्सपर्ट्स की माने तो Share market काफी जोखिमों से भरा है, लेकिन समझदारी से काम करने से जल्दी में भी अच्छा खासा रिटर्न अर्जित कर सकते है।

कुछ निवेशकों का टारगेट लॉन्ग टर्म का होता है और वे अपना पैसा अलग अलग टारगेट पूरा करने के लिए लांग टर्म के लिए निवेश करते हैं। वहीं, कुछ निवेशक शॉर्ट टर्म गोल को लेकर बाजार में पैसा लगाते हैं। इन्हीं में से कुछ इंट्राडे इन्वेस्टर्स या डे ट्रेडर्स होते हैं। इंट्राडे ट्रेड में अगर सही स्टॉक की पहचान हो जाए तो शेयर बाजार में डेली बेसिस पर पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

जो ट्रेडर्स – स्टॉक ट्रेडिंग में नए हैं, उन्हें Intraday Trading के साथ शुरुआत करना चाहिए, क्योंकि Intraday Trading लोकप्रिय है और इससे काफी कुछ सिखने को मिलता है। इंट्राडे ट्रेडिंग में अधिक रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपको कुछ प्रैक्टिकल और मनोवैज्ञानिक इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स के बारे में पता होना चाहिए, जिन्हें आप अनुभव के साथ प्राप्त कर सकते है। Intraday Trading को Day Trading भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़े : What is trading account in Hindi

Definition : Intraday – –

Intraday का हिंदी में अर्थ है “एक दिन के भीतर”। शेयर बाजार में एक ही ट्रेडिंग डे पर शेयर खरीदने और बेचने को Intraday Trading कहा जाता हैं। इस तरह के ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में सुबह पैसा लगाकर दोपहर तक या शाम तक शेयर बेचकर अच्छी कमाई की जा सकती है। इंट्राडे एक ट्रेडिंग करने की तकनीक है, जिसमे नियमित कुछ समय के अंतराल स्टॉक की प्राइस पर नजर रखा जाता है और मैक्सिमम प्राइस मिलने पर मार्केट से बाहर निकलना पड़ता है। इंट्राडे प्राइस मूवमेंट विशेष रूप से शॉर्ट-टर्म या डे ट्रेडर्स के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो सिंगल ट्रेडिंग सेशन के दौरान कई शेयर्स में निवेश करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़े : Best Forex Trading App in India

Intraday Trading Example

अगस्त के ट्रेडिंग में देख सकते हैं। सितम्बर में एयरटेल में निवेश करने वालों की अच्छी कमाई हुई थी और शेयर में 5% से ज्यादा की ग्रोथ मिली थी। असल में सितम्बर AGR इश्यू पर निवेशकों की नजर थी। सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाया चुकाने के लिए टेलिकॉम कंपनियों को 10 साल का समय दिया है। जिसके बाद एयरटेल में 5% तेजी आ गई। ऐसे ट्रेड का ध्यान रखना डे ट्रेडर्स के लिए जरूरी है, तभी ज्यादा मुनाफा होगा।

इसे भी पढ़े : What is Demat account in Hindi?

Intraday Trading Tips

Liquidity : ऐसे शेयर का चयन करें, जिन शेयरों में हाई लिक्विडिटी हो और आप उन्हें आसानी से बेच सकें। क्यों कि यदि आपने शेयर नहीं बेच पाए तो आपका नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती है। लिक्विड स्टॉक में भी 2 या 3 ही स्टॉक चुनेंं।

Higher Trading Volume : जिन शेयरों में लोग अधिक निवेश करते है, आप भी उन्हीं शेयरों में का चयन करे और ख़रीदे। ज्यादातर निवेशक हॉयर ट्रेडिंग वॉल्यूम वाले शेयरों में रूचि रखते है।

Share Market Update : अपको डे ट्रेडिंग करते समय शेयर बाजार से अपडेट रहना जरूरी है। जानना जरूरी है कि बाजार को लेकर किस तरह कीर खबरें चल रही हैं। इससे आपको सही शेयर चुनने में मदद मिलेगी और आप जोखिम से बच जाएंंगे।

Trend in Market  : वोलेटाइल स्टॉक से दूर रहें और अच्छे कोरेलेशन वाले शेयरों की खरीददारी करें। शेयर का चुनाव करने के पहले बाजार का ट्रेंड जरूर देख लें, मार्केट के ट्रेंड के आधार पर ही शेयर्स ख़रीदे।

Suggestion from Experts : निवेश के पहले विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें, उसके बाद रिसर्च के बाद जिन शेयरों को लेकर कांफिडेंट हैं, उनमें निवेश करें।

Set a target : शेयर खरीदने के पहले यह तय करें कि किस भाव में खरीदना है और उसका लक्ष्य कितना है।
जैसे ही लक्ष्य पूरा हो, प्रॉफिट बुकिंग करें।

Stop Loss Strategy : Intraday Trading में स्टॉप लॉस जरूर लगाएं, पेनी स्टॉक में निवेश करने से बचें।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment