International Money Transfer App India

International Money transfer App India

ग्लोबलाइजेशन के वजह सभी देश एक दूसरे से जुड़े हुए है और दूरिया भी कम हो गई है। यदि आपके भी परिजन बाहर देशों में रह रहे जिन्हे पैसों की जरुरत है तो आप India से घर बैठे International Money Transfer कर सकते है। अपने देश के बाहर कोई भी देश में मनी ट्रांसफर करने को International Money Transfer कहा जाता है। यदि आप देश के अंदर अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को पैसे भेजते है तो इसे Domestic Money Transfer कहा जाता है।

इस आर्टिकल में जानेंगे की आप एक देश से दूसरे देश में पैसे कैसे भेज सकते है और किस अप्प या सर्विस प्रोवाइडर का उपयोग करना पड़ेगा।

How to transfer money from India to USA?

How to transfer money from India to USA?

Banking And Finance




How to transfer money from India to other countries ?

जब आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैसा भेजते हैं, तो आपके पैसे का सही मूल्य प्राप्त करने के लिए दो बातों पर ध्यान देना पड़ता है। पहला यह है कि आपके प्राप्तकर्ता को कितना पैसा मिलेगा और दूसरा, पैसे को उसके डेस्टिनेशन तक पहुंचने में लगने वाला समय कितना लगेगा। अब आप यह सोच रहे होंगे कि भारत से अन्य देशों में किफायती दर पर और समय पर पैसा कैसे भेजा जाए। तो आइए देखते है – भारत से विदेश में पैसे भेजने के कुछ बेहतरीन Apps/Service-Providers।

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.