ICICI AePS Retailer ID

ICICI AePS Retailer ID

RNFI Services pvt ltd एक ICICI Bank का AePS Service प्रोवाइडर है। ICICI AePS Retailer ID का उपयोग करके एक रिटेलर नगद निकाशी, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाएं अपने ग्राहकों दे सकते है। इस आईडी के लिए रिटेलर को आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग करके KYC करने की आवश्यकता होगी।

Document Requirement –

ICICI Bank का रिटेलर आईडी बनाने के लिए पैन कार्ड एक अतिआवश्यक दस्तावेज है। साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड भी आवश्यक है।

  1. Identity Proof : PAN Card
  2. Address Proof : Aadhar Card / Voter ID Card / Driving License (Any one document)

इन डाक्यूमेंट्स के अलावा एड्रेस प्रूफ में गड़बड़ी होने के मामले में बैंक पासबुक की फोटो की भी आवश्यकता होती है।

Services included in ICICI Bank CSP ID

निम्नलिखित सेवाएं आपको एक CSP ID में दिए जायेंगे।

  1. AEPS : AePS service के माध्यम से नगद निकाशी, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान किया जा सकता है।
  2. M-ATM : मिनी एटीएम डिवाइस के माध्यम से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से नगद निकाशी कर सकते है। किसी प्रकार के चार्जेस नहीं लगेंगे, इसके विपरीत संचालक को कमीशन दिया जायेगा।
  3. Aadhar Pay Service : आधार पे सेवा के माध्यम से 50 हजार रूपये तक नगद निकाशी कर सकते है। आधार पे चार्जेस हरेक प्लान में डिफरेंट है, 0.35% – 0.60% तक आधार पे ट्रांसक्शन पर चार्ज लिया जाता है।
  4. BBPS Service : BBPS सर्विस के सहायता से अपने ग्राहकों को बिल पेमेंट सर्विस प्रदान कर, अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है।
  5. PAN Card Service : अपने ग्राहकों के लिए PAN Card भी बना सकते है या फिर किसी प्रकार के मॉडिफिकेशन भी कर सकते है।
  6. IRCTC ID : Authorized IRCTC ID का  टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग जैसे सेवाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते है।
  7. NSDL PAN Card Service : केवल आधार कार्ड के माध्यम से NSDL PAN कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 👇

+919834754391 [WhatsApp Only]

[email protected]

इसे भी पढ़े : ICICI Mini ATM Free (Relipay)

Roinet Smart POS Machine

Previous post

Roinet Smart POS Machine

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment