How to do CSC Registration in 2023

CSC Registration in 2023

CSC Registration करना बहुत आसान है। CSC Registration का लिंक ओपन करके स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने से पहले रजिस्ट्रेशन पेज पर दिए गए इंस्ट्रक्शंस/सूचनाओं को जरूर पढ़े। सबसे पहला लाइन को पढ़ने के बाद, आप समझ जायेंगे की रजिस्ट्रेशन केवल Self Help Groups (SHG) के लिए खुला है। अन्य व्यक्ति रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है। यदि रजिस्ट्रेशन कर भी लेते है, तो CSC के तरफ से अप्रूवल नहीं मिलेगा, इस बात की ध्यान रखें। 

SHG Groups को CSC Registration करने के लिए रजिस्ट्रेशन कोड की आवश्यकता होगी। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी। मोबाइल नंबर और ईमेल यूनिक होना चाहिए मतलब इन डिटेल्स का उपयोग CSC के साथ ना किया गया हो। साथ अल्टरनेटिव कांटेक्ट डिटेल्स भी शेयर करें, जिससे कम्युनिकेशन करना और भी आसान हो जायेगा। 

Registration Link  : CSC Registration

What is a CSC Center?

CSC भारत सरकार के Ministry of Electronics and Information Technology द्वारा कंपनी एक्ट के अंतरगत रजिस्टर्ड संस्था है। जो केंद्र सरकार व अन्य राज्यों द्वारा जन कल्याण के लिए योजनाओ के क्रियान्वन व गैर सरकारी कंपनियों द्वारा दी जानी वाली Services and Product को आम जन तक पहुँचाने के उद्देश्य के काम करती है। One Panchayat, One CSC योजना के तहत प्रत्येक ग्रामपंचायत में कम से कम एक CSC Center का स्थापना किया गया है। CSC Center को Common Service Center के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार के सेण्टर को चलाने वाले उद्यमियों को VLE (Village level Entreprenuer) कहा जाता है।

What is CSC Center

अधिक जानकारी के लिए : What is CSC Center?

Eligibility For New CSC Digital Seva Center Registration

  • Applicant Must Be Passed at least 10th or 12th examination from any recognised education board of India.
  • Applicant Must Be Passed CSC TEC Course
  • आवेदक के पास एक Working Computer / Laptop होना चाहिए
  • कम से कम 120 GB Hard Disc Drive.
  • व 512 MB RAM with CD/DVD Drive
  • One UPS PC with Licensed Windows XP-SP2 or above operating system.
  • With 4 hrs battery backup/Portable Genset.
  • One Printer/ Colour Printer.
  • One Webcam/digital camera.
  • Scanner.
  • Internet connection with at least 128 kbps speed for browsing & data uploading over the internet.

 

इसे भी पढ़े : CSC WhatsApp Group Link

CSC Registration Documents List

  • Applicant’s Photo (आवेदक का फोटो)
  • Proof of Identity (पहचान प्रमाण पत्र)
  • Proof of Address (पते का प्रमाण पत्र)
  • Cancelled cheque/Photo of bank passbook (बैंक खाते का विवरण)
  • सेण्टर की Inside and Outside Photo with Geo Tagging
  • Educational Certificate / शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • CSC TEC Course Certificate

इसे भी पढ़े : Govt AEPS App/Portal

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment