How to Create a WhatsApp URL Link for Chat

WhatsApp URL Link

इस टेक्नोलॉजी के जमाने में सबसे अधिक कम्युनिकेशन के लिए व्हाट्सप्प का उपयोग किया जाता है। यह अप्प प्रत्येक स्मार्टफोन धारक के पास होता ही है। व्हाट्सप्प के छुपे हुए फीचर्स को एक – एक करके हम आपके सामने पेश करते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की व्हाट्सप्प चैटिंग के लिए शेयर करने योग्य लिंक (Whatsapp URL Link) कैसे बनाये या जनरेट कर सकते है। इस प्रकार के लिंक्स ओपन करके आसानी चैटिंग कर सकते है, इसलिए यह मार्केटिंग के लिए जरुरी है। इन लिंक्स का उपयोग से कांटेक्ट नंबर कॉपी करने की आवश्यकता नहीं होती।व्हाट्सप्प के दो प्रकार के ऍप्लिकेशन्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, Whatsapp और Whatsapp Business. Whatsapp URL create करने के लिए व्हाट्सप्प अप्प में कोई सुविधा नहीं है, लेकिन व्हाट्सस्पप बिज़नेस अप्प में स्पेशलाइज्ड लिंक या URL जनरेट की करने की सुविधा दी हुई है।

यह सुविधा ना होने पर भी आप स्वयं URL बना सकते है।

यह भी पढ़े : 150 रूपये प्रति महीना कैशबैक पाने का मौका – ICICI का पॉकेट्स अप्प के साथ

How to Create a WhatsApp URL Link for Chat

whatsapp://send?text=message

WhatsApp URL link बनाने के लिए , आपको एक विशिष्ट URL की आवश्यकता है।

आइये समझते है की व्हाट्सप्प चैट लिंक्स कैसे बनाये जाते है।  निचे एक WhatsApp URL link का उदाहरण दिया हुआ है -

https://api.whatsapp.com/send?phone=917822806207

उदहारण में दिया https://api.whatsapp.com/send?phone= इतना हिस्सा सभी के लिए समान है। उसके आगे आपका मोबाइल नंबर रहेगा। व्हाट्सप्प की और से सुझाव है की आप हमेशा इंटरनेशनल फॉर्मेट में नंबर दर्ज करे, लेकिन “+” चिन्ह का उपयोग ना करे।

उदाहरण के लिए

हमारा फ़ोन नंबर : 7822806207
Country Code: +91 (URL में प्लस चिन्ह नहीं लिखा जाता)

यह भी पढ़े : व्हाट्सप्प ग्रुप से कांटेक्ट कैसे एक्सट्रेक्ट करे।

How to Add Message to Whatsapp Link

आप इस प्रकार के लिंक्स में डिफ़ॉल्ट मैसेज भी लिख सकते है, ताकि URL पर क्लिक करने के बाद सेन्डर वह मैसेज एडिट किये बिना आपको भेज सके। इससे सेंडर्स को मैसेज लिखने की आवश्यकता नहीं होगी और आवश्यकता नुसार वे मैसेज एडिट कर सकेंगे।

मैसेज को लिंक में जोड़ने के लिए “&text=” लिखे और इसके आगे मैसेज को Encoded URL के स्वरुप में उल्लिखित करे।

आप अपना मैसेज https://www.urlencoder.org/ इस वेबसाइट के माध्यम से encode कर सकते है।

उदा.

https://api.whatsapp.com/send?phone=917822806207&text=%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%9D%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B8%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%20%E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%8F%20

इस उदाहरण में, हमने “मुझे आपके सर्विस के बारे में जानकारी चाहिए” यह मैसेज एनकोड करके लिखा है।

How to send Whatsapp link

अभी आपको पता है की व्हाट्सप्प लिंक कैसे बनाया जाता है। एक बार लिंक बनाने बाद आप उस लिंक को कॉपी करके फेसबुक, व्हाट्सप्प, ईमेल या फिर अपने वेबसाइट के माध्यम से शेयर कर सकते है।

लिंक बनाने के बाद अपने ब्राउज़र में लिंक ओपन करके जरूर देखे, इससे आपको पता चलेगा की आपका लिंक का आउटपुट कैसा है या फिर कोई गलती रही तो उसे सुधार सकते है।

इस प्रकार के लिंक उन व्यक्तियों को अधिक उपयुक्त है जो मार्केटिंग करते है, जैसे डिस्ट्रीब्यूटर, मार्केटिंग रिप्रेजेन्टेटिव, ऑनलाइन रिटेलर्स, बिज़नेस ओनर्स आदि।

उम्मीद है, आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, व्हाट्सप्प से सम्बंधित कोई सुझाव या प्रश्न हो तो कमेंट करके शेयर कर सकते है।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment