How to activate AEPS Service
How to activate AEPS Service : आप Paynearby App डाउनलोड करके स्वयं Registration और KYC पूर्ण कर सकते है। KYC पूर्ण करने के बाद ही आप AEPS, DMT और अन्य सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे। इस आर्टिकल में Paynearby के AEPS Service Activation के बारे में बात करने वाले है।
AEPS Service Activation
अगर आपने रजिस्ट्रेशन और केवायसी पूर्ण कर लिया है, तो आपका अगला स्टेप AEPS Service को activate करना है। निचे Paynearby के Retailer Plans की जानकारी दी हुई है। package Upgrade करते वक्त इन प्लान्स में से किसी एक प्लान को चुनना होगा, और Activation Fee का भुगतान करना होगा। यदि आपने KYC Complete नहीं किया है, तो पहले KYC करें उसके बाद ही पैकेज अपग्रेड करें।
अगर आपने अभी तक Paynearby के साथ रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो आप हमारा Referral Code 9422030311 का उपयोग करके Rs. 100 रूपये डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।
Paynearby AEPS Service Activation Process
Step 1) Paynearby App में Login करने के बाद Left side मेनू पर क्लिक करें –
Step 2) “Upgrade Shop” विकल्प पर क्लिक करें।
#Step 3) इस स्टेप में Income Calculation दिखाया जायेगा, सबसे निचे “Upgrade Now” क्लिक करें, उसके बाद आपको Retailer Plans दिखाया जायेगा।
ये भी पढ़े –
- AePS Service Kaise Activate Kare?
- Find Nearby Paytm KYC Agent Contact Number
- New Jio Phone Activation 2021
- Spice Money Mini ATM Price
Retailer Packages/Plan
अपग्रेड सेक्शन में जाने के बाद, सबसे पहले Rs. 3600 वाला प्लान दिखाया जायेगा। यदि आप दूसरा कोई प्लान लेना चाहते है तो राइट साइड में स्क्रॉल करें।
पैकेज अपग्रेड करने के बाद सेवाओं को सक्रीय होने के लिए कुछ समय लग सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने Distributor या RM को Contact करें।