Amazon Easy Store – Commission Structure 2022

Amazon Easy Store – Commission Structure

अब आपको यह पता होगा की Amazon Easy Store क्या है? और किस प्रकार से आईडी प्राप्त कर सकते है? इस पोस्ट में हम आपको Amazon Easy Store से प्रोडक्ट/सर्विस आर्डर करने पर दिया जाने वाला Commission Structure के बारे में बताने वाले है।

यदि आप डायरेक्ट अमेज़ॉन Amazon Easy Store लेना चाहते है, तो उसके अलग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है और डायरेक्ट franchise लेने पर 12% तक कमीशन प्राप्त कर सकते।

यदि इनडायरेक्ट पद्धति से लेना चाहते है, तो कम इन्वेस्टमेंट (199 रूपये) में अमेज़ॉन इजी स्टोर की आईडी ले सकते है और अधिकतम 10% तक कमीशन कमा सकते है। हालाँकि ये फ्रैंचाइज़ी मॉडल नहीं है, इसमें किसी प्रकार के मार्केटिंग मटेरियल प्रदान नहीं किये जायेंगे।

अधिक जानकारी के लिए हमें व्हाट्सप्प करें।


WhatsApp

Amazon Easy Store – नए कस्टमर्स जोड़ने पर कमीशन | New Customer Bonus

Amazon Easy Store पर नए कस्टमर्स का रजिस्ट्रेशन करने पर भी रिटेलर्स को कमीशन दिया जायेगा। नए कस्टमर्स की रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अलग-अलग तीन ऑर्डर्स पर ₹240 रूपये तक का कमीशन कमा सकते है।

Purchase Type | खरीदारी Commission | कमीशन
New Customer’s First Purchase
कस्टमर द्वारा पहले खरीद पर
₹64
New Customer’s Second Purchase|
कस्टमर द्वारा दूसरे खरीद पर
₹80
New Customer’s Third Purchase|
कस्टमर द्वारा तीसरे खरीद पर
₹96

नए ग्राहकों के ऑर्डर्स पर ₹240 रूपये कमाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें –

  1. खरीदारी कीमत कम से कम 600 रूपये होना चाहिए।
  2. एसोसिएट पोर्टल से खरीदारी पर ही उपरोक्त कमीशन लागु होगा। डायरेक्ट अमेज़ॉन के वेबसाइट से खरीदारी करने पर यह कमीशन नहीं दिया जायेगा।
  3. पहला आर्डर कस्टमर के रजिस्ट्रेशन के छः (Six) महीने के भीतर ही योग्य होगा ।
  4. यह बोनस केवल 600 (TDS और GST के साथ) रूपये से अधिक रूपये के आर्डर पर ही लागु होगा।
  5. पहला आर्डर जिस रिटेलर के पास रजिस्ट्रेशन किया है, उसी रिटेलर से आर्डर करने पर कमिशन मिलेगा।
  6. दूसरा और तीसरा आर्डर किसी अन्य रिटेलर से आर्डर करने पर भी रजिस्ट्रेशन करने वाले रिटेलर को कमीशन मिलेगा।

Amazon easy store profit

निम्न टेबल के अनुसार प्रत्येक केटेगरी के प्रोडक्ट्स पर भिन्न-भिन्न कमीशन दिया जाता है –

Product Category Commission (Inclusive of taxes)
Apparel & Accesories 10.80%
Automative 8%
Baby Products 8%
Beauty 8%
Blue-Ray & DVD 6%
Books 8%
Business & Industrial Supplies 8%
Cell Phones and Accessories Rs. 80 on selected phones, 1.6% on other phones
Computers 5%
Echo & Alexa Devices 8%
Electronics 5%
Fire TV Devices 8%
Furniture 8%
Grocery 8%
Health & Personal Care Applience 8%
Health, Household & Personal Care 8%
Home 8%
Home Entertainment 5%
Home Improvement 8%
Jewelry 10.24% (For precious jewelry 0.24%)
Kindle Books 8%
Kitchen & Dining 8%
Large Appliences 6%
Lawn & Garden 8%
Luggage 8%
Miscellaneous 8%
Musical Instruments 8%
Office Products 8%
Pantry 8%
Pet Supplies 8%
Shoes and Handbags 10.80%
Software 6%
Sports & FItness 8%
Tools 8%
Toys & Games 8%
Video Games 6%
Watches 8%
Wireless accessories 5%

Recharge और Bill Payment पर भी कमीशन

केवल उत्पादों पर ही नहीं बल्कि रिचार्ज और बिल पेमेंट पर भी कमीशन अर्जित कर सकते है। निचे टेबल में रिचार्ज और बिल पेमेंट पर प्रदान की जाना Commission Structure दिया हुआ है –

Electricity Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Water Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Piped Gas Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Mobile post-paid Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Landline Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Broadband Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Municipal Tax Payment Flat ₹2.4/transaction
Credit card Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Gas cylinder Bill Payment Flat ₹2.4/transaction
Insurance premium Payment Flat ₹2.4/transaction
FASTag recharge Flat ₹2.4/transaction
Google Play Recharge 1.6% of total purchase value
Prepaid mobile recharge 1.6% of total purchase value (up to ₹8/transaction)
DTH recharge 1.6% of total purchase value (up to ₹8/transaction)

 

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment