AEPS

Add Bank Account for Relipay Settlement

Add Bank Account for Relipay Settlement

RNFI – Relipay App में AePS, Aadhar Pay और Micro ATM के सहायता से नगद निकाशी किया जाता है। नगद निकाशी (Cash Withdrawal) करने पर कस्टमर के खाते से पैसा डेबिट हो जाता है और रिटेलर के AePS वॉलेट में पैसा जमा हो जाता है।

रिटेलर के पास उपलब्ध कॅश (नगद राशी) ख़त्म होने पर विड्राल किया हुआ पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की आवश्यकता होती है। इस प्रक्रिया को सेटलमेंट कहा जाता है। कुछ एप्प्स में इसे  Cashout या मूव टू बैंक भी कहा जाता है।

RNFI-Relipay अप्प में नगद निकाशी किया हुआ पैसा रिटेलर को अपने बैंक अकाउंट में सेटलमेंट करने के लिए मिनिमम एक बैंक अकाउंट ऐड करना होता है और अधिकतम 5 बैंक अकाउंट जोड़ सकते है, साथ ही ब्लड रिलेशन (खून के रिश्ते) के एक व्यक्ति का बैंक अकाउंट ऐड किया जा सकता है। Settlement के लिए ऐड किये हुए सभी बैंक खाते रिटेलर के नाम होना अनिवार्य है अन्य किसी भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट जोड़ नहीं सकते है।

इस लेख में सेटलमेंट के लिए बैंक कैसे जोड़ते है और सेटलमेंट कैसे किया जाता है? इसके बारे बताया गया है।[cq_vc_materialcard title=”Add Bank Account for Settlement using Website” labelicon=”material” icon_material=”vc-material vc-material-account_balance” labeltext=”Relipay Guide” link=”url:https%3A%2F%2Frelipay.nskmultiservices.in”]

सेटलमेंट बैंक ऐड करने के लिए वेबसाइट का उपयोग करें।

फ़िलहाल, Relipay App के माध्यम से बैंक ऐड नहीं हो रहा है, केवल वेबसाइट का उपयोग करके सेटलमेंट बैंक ऐड कर सकते है।

सेटलमेंट के लिए बैंक ऐड करने की प्रक्रिया को समझने के लिए आगे पढ़ते रहे।

[/cq_vc_materialcard]

RNFI का Relipay App में सेटलमेंट अकाउंट कैसे जोड़े?

RNFI के Relipay App में सेटलमेंट अकाउंट जोड़ने के लिए निम्न चरणों का पालन करें।Step 1 : सेटलमेंट के लिए बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए AePS सेक्शन में Settlement पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”27325″ img_size=”full” alignment=”center”]Step 2 : बैंक खाते के विवरण दर्ज करने के लिए दूसरे स्टेप में Add New Account पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”27323″ img_size=”full” alignment=”center”]Step 3 : तीसरे चरण में बैंक खाते के विवरण दर्ज करें।

Name : बैंक पासबुक में जो नाम है, वह दर्ज करें।

Select Bank : बैंक चुनने के लिए दाये साइड के लिस्ट बटन पर क्लिक करें और अपना बैंक चुने।

Account Number : बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।

Confirm Account Number : फिर से बैंक अकाउंट नंबर दर करे और पुष्टि करे।

IFSC Code : IFSC कोड दर्ज करे, जो आपके बैंक पासबुक पर प्रिंट किया होता है। यदि आपको ifsc कोड पता नहीं है तो गूगल करके ढूंढ सकते है।

सभी विवरण सही तरीके से दर्ज करने के बाद Confirm बटन पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”27324″ img_size=”full” alignment=”center”]अंत में आपका बैंक अकाउंट सेट्लमेन्ट के लिए जोडा जायेगा। यदि स्टेटस pending दिखा रहा है, तो आप कस्टमर केयर में कॉल करके active करा सकते है। एक बार बैंक खाता एक्टिव हो जाने पर आप कभी भी सेटलमेंट कर सकते है। सेटलमेंट करने का तरीका निचे दिया हुआ है।

बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद सेटलमेंट कैसे करें ?

सेटलमेंट करने के लिए AePS और mATM दोनों सेक्शन में Settlement का विकल्प उपलब्ध है। दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके सेटलमेंट कर सकते है। सेटलमेंट ऑप्शन के दाए बाजू में Settlement Transactions में पिछले सभी सेटलमेंट ट्रांसक्शन्स के डिटेल्स देख सकते है।[vc_single_image image=”27322″ img_size=”medium” alignment=”center”]स्टेप 2 : Select Bank – आपके द्वारा ऐड किये गए बैंक सूचि में से कोई एक अकाउंट सेलेक्ट करने के लिए Select Bank के दाये साइड के बटन पर क्लिक करें। बैंको सूचि दिखाई जाएगी।[vc_single_image image=”27319″ img_size=”full” alignment=”center”]स्टेप 3 : आपके द्वारा ऐड किये गए बैंक सूचि में से किसी एक अकाउंट को सेलेक्ट करें।[vc_single_image image=”27320″ img_size=”full” alignment=”center”]स्टेप 4 : चौथे स्टेप में जितना राशी सेटलमेंट करना चाहते है वो दर्ज करें। और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।[vc_single_image image=”27321″ img_size=”full” alignment=”center”]सेटलमेंट करने के तुरंत बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर IDFC First बैंक से मैसेज भेजा जायेगा, और पैसे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेंगे।

Settlement चार्जेस : 25000 रुपये तक सेटलमेंट पर 5 रूपये चार्ज लिया जाता है। और 25000 से 200000 रूपये तक सेटलमेंट पर 10 रूपये शुल्क कटता है। सिल्वर पैक यूजर्स से 5 रूपये चार्ज लिया जाता है।
गोल्ड पैक और डायमंड पैक पर डेली एक सेटलमेंट ट्रांसक्शन मुफ्त में कर सकते है। 

 

User-Type/Plan Amount (Rs.) Charge (Rs.)
Normal Retailer 10 – 25000 Rs. 5
25001 – 2Lac Rs. 10
Silver Pack User 10 – 25000 Rs. 5
1lac – 2Lac Rs. 10
Gold-Pack and Diamond-Pack User 10 – 25000 पहला move to bank (Settlement) लेन-देन हर दिन नि: शुल्क होगा, यदि आप एक से अधिक सेटलमेंट लेनदेन करते हैं तो सामान्य रिटेलर शुल्क के अनुसार शुल्क लागू होंगे।
25001 – 2Lac पहला move to bank (Settlement) लेन-देन हर दिन नि: शुल्क होगा, यदि आप एक से अधिक सेटलमेंट लेनदेन करते हैं तो सामान्य रिटेलर शुल्क के अनुसार शुल्क लागू होंगे।
All in One Plan 100 – 2lac Rs. 5

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button