Advance EMI

Advance EMI

अब आप यह सोच रहे होंगे की Advance EMI के बारे में यह Article लिखने की क्या जरुरत पड़ी। यदि आप अपने जीवन में Loan लेते है, तो आपको Loan/Finance से सम्बंधित सभी टर्म्स को समझना होगा। इससे आपको जरूर बेनिफिट मिलेगा। 

What is meaning of Advance EMI?

जैसे की नाम से ही सूचित होता है, यह एक अग्रिमरकम है, जो भुगतान तिथि से पहले ऋणदाता को अदा करना पड़ता है। Advance EMI को Down Payment जैसा ही होता है, लेकिन इसे Down Payment नहीं कह सकते। क्योंकि जब आपको लोन लेते है, तब आपको डाउन पेमेंट के साथ साथ Advance EMI भी भुगतान करना पड़ सकता है। ये लेंडर्स के स्कीम्स पर निर्भर करता है, की वे आपसे कितना एडवांस ईएमआई भरने को कहते है। 

Important

जब आप इस आर्टिकल को पढ़ने की रूचि रखते ही है, तो यह इम्पोर्टेन्ट बात भी ध्यान से पढ़ लीजिये। 

आप जितने महीने का EMI एडवांस में भुगतान करेंगे, वो आपके लोन अवधि के आखरी महीने होंगे। 

Advance EMI को समझने के लिए निचे Bajaj Finance (Finserv)  का एक उदहारण दिया हुआ है –

Example/उदहारण

मान लीजिये, आपने Bajaj Finserv EMI Card का उपयोग करके एक 23900 रूपये का प्रोडक्ट ख़रीदा है। आपने 12 EMI में लोन  भुगतान करने बात तय किया है और डीलर का कहना है की आपको 4 Advance EMI का भुगतान करना है।

(ध्यान रहे : इस उदहारण में Zero Cost EMI वाला Bajaj Finserv का EMI Card का उपयोग किया गया है, जो 100% ब्याज मुक्त है।)


advance emi bajaj finance

ये भी पढ़े –

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.