AePS Cash Withdrawal App and its Meaning
AePS Cash Withdrawal App : AePS Cash Withdrawal Meaning समझना है तो, आपको पहले AePS Service क्या है ये समझना होगा। AePS का फुल फॉर्म होता है, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, इस सर्विस के माध्यम से एक रिटेलर/मर्चेंट अपने ग्राहकों को बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट या फिर कॅश विथड्रावल जैसी सेवाएं प्रदान कर सकता है। AePS में यही तीन मुख्य सेवाएं उपलब्ध है। AEPS कॅश विथड्रावल करने पर प्रत्येक ट्रांसक्शन पर रिटेलर को कमीशन प्रदान किया जाता है। AEPS Cash Withdrawal मतलब — एक बैंक कस्टमर के खाते से आधार कार्ड के माध्यम से नगद निकासी करना। इस आर्टिकल को पढ़ने के बात आप जानेंगे की AEPS क्या है; इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है; AEPS Cash withdrawal पर Charges लगते है या Commission मिलता है; AEPS Cash withdrawal limit कितनी होती है।
यह भी पढ़े : UPI Meaning in Hindi full form
AEPS – Aadhar Enabled Payment System
AePS के माध्यम निम्लिखित 3 सेवाओं का लाभ ले सकते है।
- Balance Inquiry (बैलेंस इन्क्वॉयरी)
- Mini Statement (मिनी स्टेटमेंट)
- Cash Withdrawal (कॅश विथड्रावल)
ये तीनो कार्य AePS Service में मिल जाते है, यदि आप अपने ग्राहकों का कॅश विथड्रावल करना चाहते है तो आपको पहले एक AePS Retailer ID बनानी होगी। उसके बाद कंटिन्यू ट्रांसक्शन कर सकते है और अच्छा खासा Commission भी अर्जित कर सकते है।
इसे भी पढ़े : Aadhar card se paise kaise check kare?
How AEPS Works?
एईपीएस के माध्यम से कॅश विथड्रावल करने के लिए कस्टमर का आधार नंबर, बैंक नाम और आधार प्रमाणीकरण करने के लिए फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है। आधार प्रमाणीकरण के लिए कस्टमर के खाते से आधार लिंक होना भी आवश्यक है। यदि बिना आधार लिंक किये अकाउंट से नगद निकासी करने की कोशिश करते है, तो No Checking Account Error मैसेज दिखाया जायेगा।
यह भी पढ़े : कैसे AePS कार्य करता है?
कुछ नए रिटेलर्स को ऐसा लगता है की विथड्रावल किया हुआ पैसा रिटेलर के खाते में चला जाता है, लेकिन वास्तविक में ऐसा नहीं होता। बल्कि, जब एक रिटेलर Relipay App के माध्यम से कॅश विथड्रावल ट्रांसक्शन करता है, कस्टमर के खाते से उतना ही पैसा कट जाता है और ट्रांसक्शन सफल होने के स्थिति में Relipay AEPS Wallet में पैसा आ जाता है। साथ ही Retailer का Commission भी AEPS वॉलेट में जमा हो जाता है।
एक या अनेक कॅश विथड्रावल ट्रांसक्शन के बाद AEPS Wallet में जमा हुआ पैसे को रिटेलर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है और बैंक से या ATM से फिजिकल Cash withdrawal करके फिर से ग्राहकों को AEPS सेवा प्रदान कर सकता है।
यह भी पढ़े : Relipay Aadhar Withdrawal Process
AePS Cash Withdrawal Charges
AEPS CashWithdrawal Transaction पर कोई Charges नहीं लगते, बल्कि प्रत्येक ट्रांसक्शन पर Commission प्रदान किया जाता है। यह कमीशन अधिकतम Rs. 16 रूपये तक हो सकता है। यह कमीशन लेनदेन करने के तुरंत बाद रिटेलर के वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाता है।
अगर आप Aadhar Pay से विथड्रावल करते है, तो 0.6% तक चार्जेस लग सकते है। इसलिए जब Aadhar Pay की जरुरत हो तभी Aadhar Pay के माध्यम से लेनदेन करें। कमिसन के बारे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
AePS Cash Withdrawal Limit
AEPS Cash Withdrawal की लिमिट NPCI और कस्टमर का बैंक तय करते है। NPCI द्वारा तय निर्देशों के अनुसार एक आधार विथड्रावल में Rs. 10000 तक नगद निकासी कर सकते है। यदि इससे अधिक रकम निकलना हो तो 10000 प्रति लेनदेन के अनुसार नगद निकासी करना होगा।
AePS Cash Withdrawal App
इंटरनेट पर कई Apps है, जिनका उपयोग करके आप आधार बैंकिंग का काम सुरु करके अपना रोजाना इनकम बढ़ा सकते है। लेकिन सावधान कोई भी अप्प में रजिस्ट्रेशन करके खुद जालसाजों में फंसा सकते है। इसलिए केवल ट्रस्टेड कंपनियों के साथ काम करें। Best AEPS Apps की लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इसे भी पढ़े : Aadhar card money withdrawal app
यदि आप Relipay (RNFI Services) के जुड़कर काम करना चाहते है, तो निचे हमारे कांटेक्ट डिटेल्स है।
[elementor-template id=”32368″]
Hello guys. And Bye.
neversurrenderboys 😉