Spice Money Retailer ID Registration Fee
Spice Money Registration Fee : Spice Money एक सुप्रसिद्ध AEPS Service Provider कंपनी है। यदि आप अपने दूकान पर नगद निकाशी, बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करना चाहते है, तो स्पाइस मनी App में Registration करके अच्छा खासा Commission अर्जित कर सकते है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 100% डिजिटल और Online है। KYC करने लिए आपको कोई भी ऑफिस या ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है। आगे यह बताया गया है की आप Spice Money Agent ID का Registration Online तरीके से कैसे कर सकते है।
यह भी पढ़े : Spice Money Commission Structure
Spice Money Registration Fee –
स्पाइस मनी के साथ काम करने के लिए आईडी और पासवर्ड होना आवश्यक है। स्पाइस मनी में लॉगिन किये बगैर कोई भी व्यक्ति spice money द्वारा प्रदान की जाने वाले सेवाओं का लाभ नहीं ले सकते। रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक तो आप किसी नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते है या https://spicemoney.com पर कर सकते है।
इस कंपनी का Retailer ID प्राप्त करने के लिए, पहले 1500 रुपये पंजीकरण शुल्क के रूप में देना पड़ता था अब वो चार्जेस कंपनी ने हटा दिए है। अब आप Spice Money के साथ मुफ्त जुड़ सकते है आमदनी दुगुनी कर सकते है। इसके अलावा आपको 59 रूपये मासिक शुल्क (Monthly Rental Charge) देना पड़ता था, अब इससे भी रिटेलर्स मुक्त है। मतलब जीरो चार्जेस के साथ जुड़कर इनकम बना सकते है।
One time fees : Rs. 0
Monthly Rental Charge : Rs. 0
Related Articles –
Agent Registration Online
स्पाइस मनी का रिटेलर बनने के लिए, पंजीकरण करना पड़ता। हम आपको स्पाइस मनी के साथ रजिस्टर करने के 3 तरीके दे रहे हैं। आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं जो आपको उचित लगे।
- डिस्ट्रीब्यूटर – किसी डीजदीकी परिचित डिस्ट्रीब्यूटर के मदद से
- वेब पोर्टल – वेबसाइट पर “Join Now” पर क्लिक करके
- स्पाइस मनी एंड्राइड अप्प – एंड्राइड अप्प डाउनलोड करके
इसे भी पढ़े : Aadhar Pay Services has been Added to Spice Money
Required Documents For Spice Money Registration –
Spice Money का Retailer ID लेने के लिए आपको स्पाइस मनी के साथ रजिस्ट्रेशन eKYC पूर्ण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए PAN Card और आधार कार्ड ये दो दस्तावेज अनिवार्य रूप से सबमिट करना होगा। साथ ही अंगूठा लगाकर बायोमेट्रिक KYC पूर्ण करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने से 3 दिन के अंदर आईडी एक्टिवेट किया जाता है।
- आइडेंटिटी प्रूफ – PAN Card
- अड्रेस प्रूफ – [आधार कार्ड, Driving License, Voter Card, Passport, NREGA]
- बैंक पासबुक
- वीडियो – KYC
- एप्लीकेशन फॉर्म
- एक फोटो