Ye Fraud Company, fir se aa gayi market me

Dosto, aap logo ne BCP Wallet, BCP India, BCP Credit, ye sabhi naam pahle bhi suna hoga…

यह कंपनी रेफर एंड earn के आधार पर चलती है, इसलिए कई लोगो तक जल्दी पहुंच जाती है, पिछले साल मई भी इस कंपनी के app में रजिस्ट्रेशन किया था, और कुछ पैसे कमा भी लिया, लेकिन कुछ दिनों बाद पता चला की, कंपनी सपोर्ट कर रही, ऊपर से वॉलेट में लोड करने के लिए कंपनी के बैंक अकाउंट में जो पैसे डाले गए और रिक्वेस्ट करने पर भी मर्चेंट / रिटेलर के वॉलेट में पैसे नही डाले और कुछ दिनों बाद गूगल प्ले स्टोर से एप्प को रिमूव कर दिया गया।

मैने इसी वेबसाइट में कई पोस्ट BCP वॉलेट से संबंधित लिखे है, इस वजह से कई लोगो ने मुझे BCP wallet ka कर्मचारी समझ के फोन करते थे,और अपने परेशानियों के बारे में बताते थे।

मैं अभी भी एक BCP Wallet WhatsApp का मेंबर hu, यह group सालो से इनैक्टिव था, और अचानक कल से मैसेज आना चालू हुआ, मैंने भी app link open karke dekha तो पता चला कि, यह वही app hai, जो लाखो यूजर्स को लूट के भाग गई थी।

नीचे कुछ रिव्यूज है, जो मैने play store से लिया है।

आज भी इस एप में ३००० से अधिक यूजर्स ने रजिस्टर कर रखा है, और रेफरल लिंक शेयर किया जा रहा है, यदि आपको अपना पैसा बचाना हो तो इस एप से दूर ही रहे।

क्योंकि , यह कंपनी रेफरल बेनिफिट को भी विथड्रा भी करने नहीं देते।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment