Why Paytm does not work when Anydesk is installed in the phone

Why Paytm does not work when Anydesk is installed in the phone

जब फोन में Anydesk स्थापित हो तो पेटीएम काम क्यों नहीं करता है? – यदि आपके फ़ोन में Anydesk या Teamviewer जैसी रिमोट अक्सेस्सिंग ऍप्लिकेशन्स इन्सटाल्ड है तो ऐसी स्तिथि में आप Paytm का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हर इंसान पूरी तरह से इन अप्प्स के बारे में जागरूक ना होने के वजह से वे धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है। इन अप्प्स के माध्यम से होने वाले फ्रॉड को रोखने के लिए paytm ने कदम उठाया। यदि आपके फ़ोन में इस प्रकार के अप्प्स इन्सटाल्ड होंगे तो उन्हें अनइंस्टाल करने के बाद ही आप Paytm एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है।

यदि आपको Anydesk जैसे एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हो तो यह आर्टिकल अवश्य पढ़े –

What is Anydesk App?

 

[vc_message]

Update

अब Anydesk के साथ भी Paytm काम करता है, हालाँकि यूजर को वार्निंग दिखाया जाता है, और पूछा जाता है की Anydesk App यूजर ने ही इनस्टॉल किया है या अन्य किसी व्यक्ति ने इनस्टॉल कराया है। 

ये सिक्योरिटी के लिए पूछा जाता है और ये जरुरी भी है, क्योंकि कुछ दिनों पहले Anydesk का उपयोग करके फ्रॉड करने के केसेस बढ़ गए थे। 

[/vc_message]

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment