Top 10 Biometric Devices in India
Top 10 Biometric Devices in India : India में Biometric Devices की बात करे, तो आमतौर पर इन Devices का इस्तेमाल Aadhar Authentiocation के लिए किया जाता है। यहाँ आधार ऑथेंटिकेशन का मतलब आधार का उपयोग करके सही व्यक्ति की पहचान करना है। जैसे AEPS Service के माध्यम से वित्तीय लेनदेन करते वक्त उस व्यक्ति की पहचान करने के Fingerprint Scanner के माध्यम ऑथेंटिकेट/प्रमाणित करना पड़ता है। इसी प्रकार से सरकारी योजनाओं लाभ लेने और वित्तीय या गैर-वित्तीय KYC करने के लिए भी Aadhar के सहायता से Authentiocation करना पड़ता है।
इस आर्टिकल हम Top 10 Biometric Devices की बारे में जानने वाले है, जिनका उपयोग ज्यादातर लोग करते है।
Best fingerprint scanner in India for Aadhar Authentication
हमने यहाँ 10 Biometric devices List बनाई है, इनके अलावा और भी बायोमेट्रिक उपकरण है, जिनका उपयोग आधार ऑथेंटिकेशन के लिए किया जाता है। ये बात ध्यान में रखे, की जो बायोमेट्रिक डिवाइस STQC Certified है, वे सभी आधार प्रमाणीकरण के लिए लिए योग्य होते है।
- Morpho MSO 1300 E Series
- Mantra MFS 100 (Fingerprint Scanner)
- Mantra MIS100V2 (Iris Scanner)
- Startek 220U
- Secugen Hamaster Pro 20
- Next Biometrics NB3023
- Precison PB510
- Aratek A500
- Evolute Identi5 (Wireless Biometric Device)
- BluPrints – Vriddhi
ये भी पढ़े –
- List of Best Biometric Fingerprint Scanner Devices for Mobile Phones
- Fingerprint Scanner Devices supported by RNFI
- FingerPrint Scanner Devices Supported by Paynearby
- Best fingerprint scanner device
- Fingerprint Scanner Low Price