Tip #1 – Do not share your password

Tip #1 – Do not share your password

कभी भी अपना Password या OTP किसी के साथ साझा ना करे। आपको RNFI के Customer Executive या फिर आपके डिस्ट्रीब्यूटर आपसे पासवर्ड नहीं मांगेंगे। यदि कोई व्यक्ति आपसे पासवर्ड की मांग करता है तो उसे साफ मना कर दीजिये।

Tip #2 – Strong Password

अपना पासवर्ड स्ट्रांग बनाये जो guess करने लायक ना हो।  पासवर्ड में आप अपना नाम, आपका जन्म तारीख या किसी वस्तु का नाम का उपयोग ना करे। हमेशा रैंडम शब्दों और अंकों का उपयोग करे, जिससे अंदाज लगाने में कठिनाई हो।

इसे भी पढ़े : Paytm KYC Agent Registration Online

Tip #3 – Change your Password Frequently

हर महीने अपना पासवर्ड बदलते रहे और एकसमान या एक ही पैटर्न में पासवर्ड ना रखे।

यदि किसी व्यक्ति को आपका पासवर्ड पता हो जाता है, तो अपना पासवर्ड तुरंत बदले।

Tip #4 – Don’t write your password on Paper

अपना पासवर्ड कागज/पेपर पर लिखकर ना रखे। अगर आपको पेपर पर पासवर्ड लिखकर रखने की जरूरत पड़ती है, तो वह पेपर सुरक्षित जगह पर रखे।

इसे भी पढ़े : RNFI Password Reset Procedure

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment